Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा के तहत 18 दिनों तक राजस्थान की जतना से सीधा संवाद और संपर्क स्थापित करने के बाद राहुल गांधी बुधवार को हरियाणा में प्रवेश कर गए. राजस्थान में उनकी इस यात्रा की समाप्ति के साथ ही कांग्रेस के युवा नेता सचिन पायलट ने एक इमोशनल ट्वीट ट्वीटकर सबको चौंका दिया है. उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए जो मैसेज दिए हैं, वो वहां तक पहुंच भी गए हैं, जिनके साथ उनका प्रदेश की रजानीति में छत्तीस का आंकड़ा है. 


राहुल गांधी का जताया आभार
सचिन पायलट ने अपने ताजा ट्वीट में लिखा है - राहुल जी आपके स्नेह, विश्वास और अपनेपन के लिए शुक्रिया. आपकी #BharatJodoYatra सफल और मंगलमय हो.सचिन पायलट के इस ट्वीट का लोक सोशल मीडिया पर तरीफ कर रहे हैं. कुछ ​ट्वीटर यूजर का कहना है कि आपने राहुल जी के साथ जो गर्मजोशी का नजारा पेश किया है वो काबिलेतारीफ है. आप आगे बढ़िए, हम आपके साथ हैं. 


ट्वीटर यूजर्स ने जाहिर की ऐसी प्रतिक्रिया
वहीं साहिल सुभाष नामक ट्वीटर यूजर तंज कसते हुए लिखते हैं कि अपनी लंबाई का गुरूर है रास्तों को...,लेकिन वो मेरे, कदमों के मिजाज नहीं जानते... एक अन्य ट्वीटर यूजर विद कांग्रेस ने ने लिखा है कि जलने वाले तो जलेंगे, हम तो साथ चलेंगे. ​ट्वीटर यूजर्स की इस प्रतिक्रिया से साफ है कि सचिन का ट्वीट सही निशान पर लग चुका है. यानि राजस्थान के युवाओं ने उनके इस अंदाज को काफी पसंद कर रहे हैं. 


बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा के तहत राहुल गांधी ने राजस्थान की सीमा में चार दिसंबर को प्रवेश किया था. उन्होंने 18 दिनों तक राजस्थान के अलग-अलग जिलों के लोगों से सीधा संपर्क स्थापित किया. उनकी ये यात्रा सात जिलों से गुजरी. उन्होंने राजस्थान में यात्रा के क्रम में 500 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय की. यात्रा के दौरान सचिन पायलट अधिकांश मौकों पर उनके साथ रहे. 


यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: राहुल के साथ गहलोत और पायलट की इन तस्वीरों ने दिया नई चर्चा को जन्म, क्या बन पाएगी केमेस्ट्री?