Rajasthan News: कोटा में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जयराम रमेश ने बताया कि 10 दिसंबर को राहुल गांधी के सिर्फ महिलाएं चलेंगी. पूरे प्रदेश की महिलाओं को राहुल के साथ एक दिन चलने का न्योता दिया गया है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा बूंदी जिले के गुडली चौराहे से शुरू होकर अरनेठा पहुंचेगी. 14 किलोमीटर की यात्रा के अरनेठा पहुंचने पर दोपहर में लंच होगा. लंच के बाद 9.6 किलोमीटर दूर बालापुरा चौराहा कापरेन भारत जोड़ो यात्रा पहुंचेगी और 7 किमी दूर रात्रि विश्राम बाजडली रेलवे अंडरपास के पास होगा. 


सोनिया के कोटा आने, राहुल के दिल्ली जाने पर संशय 
क्या 9 दिसंबर को सोनिया गांधी के जन्मदिन पर राहुल गांधी दिल्ली जाएंगे? जयराम रामेश ने जवाब दिया कि 8 दिसंबर को शाम की पारी में भारत जोड़ो यात्रा नहीं चलेगी. 9 दिसंबर को भारत जोड़ो यात्रा का विश्राम रखा गया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कंटेनर में 9 दिसंबर को रहेंगे और कहीं नहीं जाएंगे. हालांकि, 8 दिसंबर को दिल्ली जाने के सवाल को जयराम रमेश टाल गए. सोनिया गांधी के कोटा आने का भी उन्होंने जवाब नहीं दिया. जयराम रमेश ने राजस्थान की राजनीति पर पूछे प्रश्नों में से कुछ का जवाब दिया और कुछ को टाल गए. 


धारीवाल के सवाल पर उन्होंने कहा कि राजनीति में कोई पनिशमेंट नहीं होता है. उन्होंने कहा कि पनिशमेंट होने पर कोटा से भारत जोड़ो यात्रा को निकालने की घोषणा ही नहीं होती. जयराम रमेश ने कहा कि प्रोग्राम मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन के जयपुर आने के बाद बना है. भारत जोड़ो यात्रा के बाद कांड की आशंका पर पूछे गए सवाल को अनसुना कर गए. उन्होंने पहले से तय बातें ही की. वास्तिविक स्थिति को बयां नहीं किया गया. 


Rajasthan News: गहलोत सरकार में मंत्री सालेह मोहम्मद का आपत्तिजनक वीडियो वायरल, BJP ने मांगा इस्तीफा
 
शहर में उतारे गए सचिन पायलट के पोस्टर और बैनर
बताया जा रहा है कि सचिन पायलट के शहर से पोस्टर मंगलवार देर रात उतार दिए गए. सवाल के जवाब में सवाल जयराम रमेश से ने कहा कि मैं पोस्टर उतारते हुए देखूंगा, तब जवाब दूंगा. दिल्ली एमसीडी के आए चुनाव परिणाम पर उन्होंने कहा कि हमारा वोट शेयर बढ़ रहा है.