Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की यात्रा में नंगे पांव शामिल हुए मदन प्रजापत, की बालोतरा को जिला बनाने की मांग
Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान पहुंच चुकी है. जहां कांग्रेस के बाड़मेर जिले से विधायक मदन प्रजापत बालोतरा को जिला बनाने की मांग को लेकर इसमें नंगे पांव शामिल हुए.
Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान से गुजर रही है. इस दौरान यात्रा के पहले दिन राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, मंत्री, विधायकों के साथ कांग्रेस के कई नेता स्वागत के लिए पहुंचे. जहां राहुल गांधी के साथ यात्रा में कदमताल करते नजर आए.
भारत जोड़ो यात्रा में बाड़मेर जिले के पचपदरा विधायक मदन प्रजापत इस भारत जोड़ो यात्रा में नंगे पैर राहुल गांधी के भारत जोड़ो कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने बालोतरा को जिला बनाने की अपनी मांग शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचाने के लिए नंगे पैर ही यात्रा में शामिल हुए. इस दौरान विधायक मदन प्रजापत ने दावा किया कि, मैं 500 किलोमीटर तक राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में यात्री बनकर नंगे पैर चलूंगा. उन्होंने आगे कहा, मेरा प्रण भारत जोड़ो यात्रा से पहले लिया हुआ है. कांग्रेस विधायक ने कहा, मैं अपने इस वादे पर अडिग हूं और यात्रा में राहुल गांधी के साथ नंगे पैर चलने के लिए तैयार हूं.
कांग्रेस विधायक मदन प्रजापत ने दावा किया कि, वह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के लाडले हैं. उन्होंने उम्मीद जतायी कि बजट से पहले उनकी बालोतरा को जिला बनाने की मांग पूरी की जायेगी. विधायक मदन प्रजापत भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होते हुए कहा, मैंने 10 महीने पहले बजट सत्र के दौरान प्रण लिया था जब तक बालोतरा को जिला नहीं बनाया जाएगा. तब तक मैं नंगे पैर ही रहूंगा. मैं अपने प्रण पर अडिग हूं. हम लोग यात्रा इस महत्वपूर्ण यात्रा से वंचित नहीं रह सकते हैं, हम यात्रा के साथ जाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि, इस यात्रा के दौरान कोई भी तकलीफ हो या परेशानी हो यात्रा के अंतिम छोर अलवर, हरियाणा बॉर्डर तक मैं नंगे पैर यात्रा में शामिल रहूंगा.
40 सालों से राजनीतिक दल कर रहे हैं बालोतरा जिला बनाने का वादा
राजस्थान से पचपदरा विधायक मदन प्रजापत सीएम अशोक गहलोत के बहुत करीबी माने जाते हैं. जबकि वह बाड़मेर जिले के बालोतरा को लंबे समय से जिला बनाने की मांग जोरशोर से उठाते रहे हैं. पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने कहा कि राजनीतिक पार्टियां पिछले 40 सालों से बालोतरा को जिला बनाने का वादा करती रही हैं, लेकिन आज तक किसी भी राजनीतिक दल ने अपना वादा पूरा नहीं किया है. 2018 विधानसभा चुनावों के दौरान भी बालोतरा जिला बनाने की मांग उठी थी.
फरवरी 2022 में राजस्थान विधान सभा सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक मदन प्रजापत ने सदन में बालोतरा को जिला बनाने की मांग करते हुए कहा था कि, जब तक बालोतरा को जिला नहीं बनाया जायेगा मैं तब तक नंगे पांव ही रहूंगा. अपने इस वादे के बाद उन्होंने राजस्थान विधानसभा के बाहर अपने जूते उतार दिये थे. इसी कड़ी में वह भारत जोड़ो यात्रा नंगे पांव शामिल हुए.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: भारत और ऑस्ट्रेलिया की सेना का युद्धाभ्यास जारी, पलक झपकते ही दुश्मन को ऐसे किया नेस्तनाबूद