Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में जारी है. सोमवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के साथ उनकी बहन और पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, अपने पति रॉबर्ट वाड्रा और बेटी मिराया वाड्रा के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं.



सोमवार को भारत जोड़ो यात्रा का शेड्यूल
जानकारी के लिए बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा सोमवार सुबह बबई तेजाजी रामदेव मंदिर से शुरू हुई, जो कि 13 किलोमीटर चलने के बाद सवाई माधोपुर खंडार विधानसभा के पीपलवाड़ा में पहुंची. इसके बाद दोपहर के खाने के बाद 10 किलोमीटर चलकर यात्रा कुस्तला भगत सिंह चौराहे पहुंची. यहां कॉर्नर मीटिंग होगी और फिर भारत जोड़ो यात्रा 4 किलोमीटर दूर बोरिफ में रात्रि विश्राम करेगी. 


भारत जोड़ो यात्रा में मनाया गया 'महिला शक्ति' सोमवार 
भारत जोड़ो यात्रा में सोमवार को महिला शक्ति के नाम किया गया है. हजारों की संख्या में महिला शक्ति सुबह 6 बजे से ही राहुल गांधी के साथ कदमताल करती नजर आईं. 96वें दिन तेजाजी मंदिर से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा आज सवाईमाधोपुर जिले में प्रवेश कर जाएगी.


रविवार शाम राहुल गांधी के साथ यात्रा में प्रियंका गांधी भी पति रॉबर्ट वाड्रा के साथ पदयात्रा में दिखाई दीं और महिलाओं से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं. इतना ही नहीं, दिक्कतों का समाधान निकालने का भी कोशिश की. जानकारी के अनुसार, प्रदेश भर की 5 हजार से ज्यादा महिला नेता और अन्य महिलाएं राहुल गांधी के साथ पैदल चल रही हैं.


पांच महीने और 3570 किलोमीटर का सफर
बता दें, कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर से कन्याकुमारी से शुरू हुई 3570 किलोमीटर का पैदल सफर तय कर श्रीनगर पहुंचेगी. यह यात्रा महंगाई, बेरोज़गारी जैसी आमजन की समस्याओं को फोकस में रखकर चलाई जा रही है. कांग्रेस के अनुसार, यात्रा की मंशा है सामाजिक ध्रुवीकरण, आर्थिक असमानता और राजनीतिक केंद्रीकरण को हाइलाइट करना. 


यह भी पढ़ें: MP Politics: राजा पटेरिया के विवादित बयान से चढ़ा सियासी पारा, बीजेपी ने कहा- 'यह महात्मा गांधी की नहीं, इटली की कांग्रेस है'