Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में पहुंच चुकी है और राज्य में हलचल तेज है. कांग्रेस की यह यात्रा जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे ही लोगों का समर्थन भी मिलता जा रहा है. भारी भीड़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ सैकड़ों की संख्या में आम जनता भी चल रही है. वहीं, खबर आ रही है कि भारत जोड़ो यात्रा कुछ देर ही चली थी कि एक हादसा हो गया.
यात्रा के दूसरे दिन सीडब्ल्यूसी सदस्य रघुवीर मीणा चलते हुए अचानक गिर गए. यात्रा के रायपुर से निकलने के बाद वह पैदल चल रहे थे. जानकारी मिल रही है कि इसी दौरान अचानक उनका जूता खुल गया. जब वह जूता दोबारा पहनने के लिए नीचे हुए तो पीछे से आ रहे लोगों का धक्का लग गया और रघुवीर मीणा अपना संतुलन खो बैठे. वह हाथ के बल नीचे गिर गए.
मंत्रियों-विधायकों ने रघुवीर मीणा को संभाला है
रघुवीर मीणा नीचे गिरने लगे तो उनके साथ चल रहे मंत्रियों-विधायकों और सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें संभाला है. हालांकि, हाथ के बल गिरने की वजह से उन्हें चोट लग गई थी. उन्होंने ज्यादा दर्द होने की बात कही, जिसके बाद स्थित की गंभीरता को देखते हुए रघुवील मीणा को एंबुलेंस के जरिए झालावाड़ के एसआरजी अaस्पताल में इमरजेंसी वॉर्ड में लाया गया.
डॉक्टर्स ने रघुवीर मीणा का एक्स-रे करवाया, तो मालूम हुआ कि उनके बाएं हाथ के बीच की उंगली में फ्रैक्चर हो गया है.
चढ़ाया गया प्लास्टर
अस्पताल में चिकित्सकों ने सीडब्ल्यूसी सदस्य रघुवीर मीणा का माइनर फ्रैक्चर ठीक करने के लिए उनकी उंगली में प्लास्टर लगाया है. साथ ही, उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है.
राजस्थान में बढ़ी भारत जोड़ो यात्रा की स्पीड
जानकारी के मुताबिक, सोमवार को राहुल गांधी एक दिन में 34 किलोमीटर का सफर तय करेंगे. अब तक भारत जोड़ो यात्रा में औसतन रोज 25 किलोमीटर का सफर तय किया जाता रहा है, लेकिन राजस्थान में यात्रा की स्पीड बढ़ाई जा रही है. सीएम गहलोत और सचिन पायलट के दोनों गुट के समर्थक अपना शक्ति प्रदर्शन भी साथ ही कर रहे हैं. यही वजह है कि राजस्थान में राहुल गांधी की यात्रा में भीड़ ज्यादा है.
यह भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी के सामने कमलनाथ ने सीएम गहलोत को दी बड़ी चुनौती, जानिए क्या कहा