Rajasthan News: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) पूरे देश में निकाली जा रही है. ऐसे में जगह-जगह उनके स्वागत सत्कार का सिलसिला जारी है. रविवार को ये यात्रा राजस्थान में प्रवेश कर गई. यहां सोमवार यानी आज से पदयात्रा शुरू भी हो गई है, लेकिन इससे पहले कोटा एयरपोर्ट पर कांग्रेस के बड़े नेताओं का आना शुरू हो गया था. ऐसे में सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot), दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh), केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) और जयराम रमेश (Jairam Ramesh) भी कोटा एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. कोटा पहुंचने पर दिग्विजय सिंह की भी अगवानी की गई. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल (Shanti Dhariwal) ने उनका स्वागत किया.


इस दौरान दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस नेताओं से कह दिया कि लो आज से तुम बारात संभालो. ये शब्द यूडीएच मंत्री ने नहीं सुने तो उन्होंने फिर से कहा कि 'शांति धारीवाल आज से बारात संभालो'. इस पर यूडीएच मंत्री ने कहा कि साहब पूरी तैयारी है. इसके बाद कांग्रेस नेताओं ने ठहाके  भी लगाए.


दिग्विजय सिंह की हो रही है किरकिरी


ये बात भले ही दिग्विजय सिंह ने मजाकिया अंदाज में कही हो, लेकिन इससे उनके विरोधियों को तो मौका मिल ही गया. इस वीडियो के वायरल होने के बाद दिग्विजय सिंह की चारों तरफ से आलोचना हो रही है.


राजस्थान भारत जोड़ो यात्रा को मिल रहा जन समर्थन


राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को राजस्थान में भरपूर समर्थन मिल रहा है. यहां सुबह से ही भारी भीड़ राहुल गांधी के साथ चल रही है. इस दौरान जानकारी ये भी आई कि पूर्व सांसद रघुवीर मीणा की तबीयत बिगड़ी गई. वह राहुल गांधी के साथ पैदल चल रहे थे. तभी अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और उन्हें एंबुलेंस से झालावाड़ अस्पताल ले जाया गया है.


राजस्थान में 18 दिन में चलेगी 490 किलोमीटर


राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा काफी लम्बी होगी. यात्रा के पीछे कई कांग्रेस कार्यकर्ता और आमजन भी चल रहे हैं, इन्हें कोई रोकेगा नहीं. इसके अलावा जो भी सेलिब्रिटी या अन्य भी शामिल हो सकती हैं. कुलदीप यादव ने कहा कि यात्रा 6 जिलो में 490 किलोमीटर राजस्थान में चलेगी. यह करीब 18 दिन चलेगी.