Bharat Jodo Yatra: 'भारत जोड़ो यात्रा' में हर दिन बन रहा 8 हजार लोगों का खाना, खनन मंत्री को मिली जिम्मेदारी
Rajasthan News: भारत जोड़ो यात्रा में 10 हजार कार्यकर्ताओं के लिए वाटर प्रूफ डोम लगाए जा रहे हैं. इसमें कार्यकर्ताओं के लिए तीन श्रेणियों में व्यवस्था रहेगी ए, बी और सी श्रेणी की व्यवस्था की गई है.
Rajasthan News: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo yatra) में खाने, पीने, नाश्ता और गर्म पानी की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी प्रमोद जैन भाया खान मंत्री व अन्य विधायक संभाल रहे हैं. ऐसे में व्यवस्थाओं में चूक नहीं हो इसके लिए पहले से ही इंतजाम किए जा रहे हैं. प्रमोद जैन भाया अपने मैनेजमेंट के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में उन्हें ही ये जिम्मेदारी सौंपी गई है, ताकि यात्रा में कोई परेशानी न हो. राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान में प्रवेश से लेकर 21 दिसंबर तक अलवर जिले में पहुंचने तक प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने खान मंत्री प्रमोद जैन भाया को यात्रियों और अन्य अतिथियों के भोजन की व्यवस्था की जिम्मेदारी दी है.
पिछले 15 दिनों से भाया की टीम में शामिल कार्यकर्ताओं के अलावा विधायक पाना चन्द मेघवाल, विधायक निर्मला सहरिया, जिला प्रमुख उर्मिला भाया, जिलाध्यक्ष राम चरण मीणा आदि ने कड़ी मेहनत कर अग्रिम प्लान बनाकर काम को अंजाम देना शुरू किया है. प्रतिदिन एक समय के अनुसार लगभग 8 हजार लोगों के भोजन नाश्ते की व्यवस्था में आवश्यक हलवाई, कैटरिंग के अलावा लगने वाले राशन, पानी, गैस सिलेंडर, बिजली, दूध, सब्जी की अनुमानित संख्या का हिसाब लगाकर राजस्थान, अहमदाबाद, आष्टा, इंदौर आदि के 60 हलवाइयों की व्यवस्था की गई.
स्थानीय लोगों का मिल रहा भरपूर सहयोग
इसी के साथ बढ़ती सर्दी में टेंट, बिस्तर, गर्म पानी राशन, गैस और कर्मचारियों की संख्या को बढ़ाया जा रहा है. 300 बसें 80 चार पहिया वाहन लगाकर प्रतिदिन बड़ी संख्या में यात्रियों को बारां जिले के विभिन्न क्षेत्रों से झालावाड़ जिले में यात्रा में शामिल किया जा रहा है. सर्दी से बचाव के लिए स्थानीय टेंट हाउसेज से रजाईयां, बिस्तर मंगवा कर लोगों को सुलाया जा रहा है. साथ ही सुबह 28 बड़ी भट्टियों और गैस गीजर के माध्यम से गर्म पानी उपलब्ध कराया जा रहा है. स्थानीय लोगों का भरपूर समर्थन और सहयोग भी यात्रा को मिल रहा है. कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के कोटा में आगमन की तैयारियां पर जोर दे रहें हैं. जगपुरा में बनाए गए राहुल गांधी के विश्राम स्थल के निकट ही कार्यकर्ताओं के ठहरने की व्यवस्था की गई है.
10 हजार लोगों के रुकने की व्यवस्था
इसके लिए 10 हजार कार्यकर्ताओं के लिए वाटर प्रूफ डोम लगाए जा रहे हैं. इसमें कार्यकर्ताओं के लिए तीन श्रेणियों में व्यवस्था रहेगी ए, बी और सी श्रेणी की व्यवस्था की गई है. तीनों श्रेणी में कांग्रेस नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं तक के ठहरने की व्यवस्था की गई है. भोजन की व्यवस्था भी वहीं होगी. इसके बाद कार्यकर्ता सुबह उठकर नाश्ते के बाद राहुल गांधी के साथ रवाना होंगे. जगपुरा से रवाना होने के बाद लगातार कार्यकर्ता यात्रा में जुड़ते रहेंगे. अनंतपुरा में यूआईटी एंट्री गेट पर बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता यात्रा में शामिल होंगे, जो उम्मेद क्लब तक साथ चलेंगे.