Bharat Jodo Yatra: राजस्थान में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से पहले राज्य सरकार के सामने एक बड़ी चुनौती थी गुर्जर समुदाय को मनाने की. गुरुवार को कांग्रेस के लिए राहत की खबर यह रही कि गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति और सरकार के बीच समझौता हो गया. जानकारी के मुताबिक, चार दिन की चर्चा के बाद गुर्जरों की आरक्षण के मुद्दे पर जितनी भी मांगें थीं, वह सरकार ने मान ली हैं. अब गुर्जर नेता विजय बैंसला ने यात्रा का विरोध वापस लेने का एलान किया और राहुल गांधी का राजस्थान में स्वागत करने का फैसला लिया है.


गौरतलब है कि कुछ दिन पहले गुर्जर नेता विजय बैंसला ने घोषणा की थी कि वह राहुल गांधी की यात्रा को राजस्थान में नहीं घुसने देंगे. उनका कहना था कि जब तक राजस्थान सरकार उनकी मांगें नहीं मान जाती है, वह यात्रा का विरोध करेंगे. रूट मैप के अनुसार, यात्रा गुर्जर बाहुल्य इलाकों से होते हुए आगे बढे़गी. इसलिए बैंसला की यह धमकी कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रही थी. इस समस्या का समाधान निकालने के लिए कांग्रेस ने मंत्रियों की एक कमेटी गठित की, जिसने विजय बैंसला समेत गुर्जर समुदाय के कई लोगों के साथ बैठक कर बातचीत की. 


एमबीसी अभ्यर्थियों की पोस्टिंग पर काम
जानकारी मिल रही है कि गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के डेलीगेशन और राज्य सरकार के बीच बने समझौता में समुदाय की सभी मांगें मान ली गई हैं. अब सरकार एक कमेटी बनाएगी, जो एक महीने के अंदर मोस्ट बैकवर्ड क्लास (MBC) कैंडिडेट्स की पोस्टिंग पर काम करेगी. वहीं, विजय बैंसला ने इसपर कहा कि वह पूरे एमबीसी समाज और खासकर युवाओं से कहना चाहते हैं कि दूसरों के झंडे उठाना बंद कर दें और अपनी पढ़ाई के झंडे उठाएं. विजय बैंसला का यह बयान सचिन पायलट से जोड़कर देखा जा रहा है. 


'एक महीने के अंदर सभी अड़चनें खत्म होंगी'
राजस्थान सरकार की तरफ से आधिकारिक बयान मंत्री अशोक चांदना और देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष जोगिंदर सिंह ने दिया. उन्होंने बताया कि चार दिन में गुर्जर समाज के साथ बैठक कर समाधान निकाल लिया गया है. उनकी सभी मांगें मान ली गई हैं. जो अड़चनें आ रही हैं, उन्हें एक महीने में सुधारा जाएगा. '


यह भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra: राजस्थान में एंट्री से पहले भारत जोड़ो यात्रा का विरोध, कांग्रेस की 'सद्बुद्धि' के लिए BJP किसान मोर्चा ने किया यज्ञ