Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की यात्रा के लिए ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, सफर करने से पहले जान लें डायवर्जन प्लान
Rajasthan News: 8 दिसंबर को यात्रा सुबह जगपुरा से रवाना होगी, इसलिए 7 और 8 की रात को 12 एएम से ही झालावाड़ का ट्रैफिक सांगोद/कैथून होते हुए निकलेगा. झालावाड़ से आने वाला ट्रैफिक मोकला में रोका जाएगा.
Rajasthan News: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थाम नें जारी है. उनकी यात्रा से परेशानी उत्पन्न न हो, इसके लिए पुलिस ने अनन्तपुरा फोरलेन पुलिया से झालावाड़ हाईवे का ट्रैफिक डायवर्ट किया है. राहुल गांधी की यात्रा के दौरान नेशनल हाइवे 52 बंद रहेगा. ऐसे में हजारों की संख्या में इस रूट से जाने वाले यात्रियों को दूसरे रास्ते का इस्तेमाल करना होगा.
रात 8.00 बजे खुलेगा हाईवे
दोपहर 1.00 बजे से सभी मध्यम और छोटे वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा. जिन यात्रियों को इस समय के बाद झालावाड़ और भोपाल की यात्रा करनी है वह कैथून, खानपुर होते हुए जा सकेंगे. यात्रा के बाद 8.00 बजे रात से हाईवे के दोबारा खुलने पर सभी प्रकार के वाहन दरा सुकेत होते हुए झालावाड़ जा सकेंगे. 7 दिसंबर को मोल्कला से सुबह 8.00 बजे यात्रा रवाना होगी, इसलिए सभी प्रकार का ट्रैफिक रात 2 बजे से ही कोटा से बारां, सांगोद, कैथून होते हुए भेजा जाएगा. यात्रा जगपुरा कैम्प में पहुंचने के बाद रात में झालावाड़ का ट्रैफिक दोबारा शुरू किया जाएगा. इसके बाद सारे वाहन झालावाड़ की तरफ जा सकेंगे.
- 8 दिसंबर को यात्रा सुबह जगपुरा से रवाना होगी, इसलिए 7 और 8 की रात को 12 एएम से ही झालावाड़ का ट्रैफिक सांगोद/कैथून होते हुए निकलेगा.
- झालावाड़ से आने वाला ट्रैफिक मोकला में रोका जाएगा.
- यात्रा हाइवे फोरलेन झालावाड़ पुलिया पर पहुंचने से 1.5 घंटे पहले बारां और चितौडगढ़ हैंगिंग ब्रिज की तरफ से आने वाला ट्रैफिक अनन्तपुरा फोरलेन फ्लाई ओवर से दूर (दोनों तरफ) का ट्रैफिक पुलिया के ऊपर रोका जाएगा.
- झालावाड़ से कोटा शहर में आने वाला ट्रैफिक जगपुरा पुलिया से पहले ही रोक दिया जाएगा.
कोटा शहर में अनन्तपुरा से रेलवे स्टेशन तक रूट डायवर्जन
- 8 दिसंबर को यात्रा कोटा शहर में प्रवेश करेगी. यात्रा अनन्तपुरा फ्लाई ओवर के नीचे से होकर दोपहर तक उम्मेद सिंह स्टेडियम पहुंचेगी.
- फिर यात्रा अनन्तपुरा चौराहा, गोबरिया बावड़ी चौराहा, विज्ञान नगर फ्लाई ओवर, एरोड्राम सर्किल, कोटडी सर्किल, बड़ तिराहा, जेडीबी कॉलेज के सामने से गुजरेगी.
- जिन यात्रियों को नया कोटा के आरकेपुरम, महावीर नगर, दादाबाड़ी, जवाहर नगर से रेलवे स्टेशन, नयापुरा, बूंदी और जयपुर की तरफ जाना है. वो सीएडी चौराहा, घोड़ा वाला बाबा चौराहा, बल्लभबाड़ी चौराहा, गुमानपुरा नया फ्लाई ओवर, ज्वाला तोप, गीता भवन, जनाना घाट, अग्रसेन सर्किल, विवेकानन्द सर्किल, नवल सर्किल, एमबीएस अस्पताल के आगे से अदालत चौराहा, के रास्ते से जा सकेंगे.
- बूंदी से जयपुर की तरफ जाने वाले यात्री गढ़ पैलेस और नयापुरा से जा सकेंगे.
- जिन यात्रियों को रेलवे स्टेशन से कोटा शहर में आना है , वो बजरिया, देशराज चौराहा, माला फाटक, एसपी ऑफिस चौराहा, 80 फीट लिंक रोड, नया बस स्टैण्ड होते हुए अपने गंतव्य स्थल पर जा सकेंगे
- यात्रा के दोपहर में उम्मेद सिंह स्टेडियम पहुंचने तक अंटाघर अण्डरपास चालू रहेगा.
- इसी प्रकार यात्रा के दोपहर विज्ञान नगर फ्लाई ओवर, एरोड्राम चौराहा, कोटड़ी चौराहा से निकलने के बाद पीछे का यातायात सामान्य कर दिया जाएगा.
- साथ ही यात्रा के उम्मेद सिंह स्टेडियम से रेलवे स्टेशन की तरफ रवाना होने के दो घण्टे पहले नयापुरा में दो रास्ता और रेलवे स्टेशन जाने वाला मार्ग बन्द किया जाएगा.
- यात्रा के शहर से गुजरने के दौरान झालावाड़ रोड से स्टेशन रोड के आस-पास रहने वाले वाले लोग अपने वाहनों को सड़क के नजदीक खड़े नहीं करें.
पार्किंग स्थल किए निर्धारित
- स्काउट गाइड मण्डल प्रशिक्षण स्थल, अलनिया गांव
- जगपुरा गांव पुराना हाइवे रोड के दोनों तरफ
- खेड़ा जगपुरा गांव पुराना हाइवे रोड के आसपास
- मोदी गोदाम, खेड़ा जगपुरा गांव
- बोरकुई फ्लाई ओवर के नीचे
- अलनिया गांव की मुख्य सड़क से अन्दर ओरियन्टल केबल फैक्ट्री परिसर
- अनन्तपुरा पुराने थाने के पास से वन विभाग की चौकी परिसर में