Bharat Jodo Yatra: झालावाड़ में राहुल गांधी ने बढ़ाया कार्यकर्ताओं का उत्साह, सचिन पायलट बोले- राजस्थान रचेगा इतिहास
Bharat Jodo Yatra: राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने ट्वीट कर लिखा, 'कदमों की धीमी न चाल हो, राजस्थान में कुछ ऐसा कमाल हो... इतिहास की भूमि राजस्थान एक बार फिर इतिहास रचेगी.'
![Bharat Jodo Yatra: झालावाड़ में राहुल गांधी ने बढ़ाया कार्यकर्ताओं का उत्साह, सचिन पायलट बोले- राजस्थान रचेगा इतिहास Bharat Jodo Yatra Rajasthan Jhalawar Rahul Gandhi Motivates Congress Leaders and Ministers by Tweet ANN Bharat Jodo Yatra: झालावाड़ में राहुल गांधी ने बढ़ाया कार्यकर्ताओं का उत्साह, सचिन पायलट बोले- राजस्थान रचेगा इतिहास](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/05/652064b49e350729d6038be47ecdb9061670235102338584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत राहुल गांधी ने एक ट्वीट के साथ की. ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'वीरों की पावन धरती, जहां एक समृद्ध इतिहास और गौरवशाली संस्कृति का निवास है. राजस्थान को मेरा अभिनन्दन. खम्मा-घणी राजस्थान.' इसके बाद सुबह 6.00 बजे झालावाड़ से यात्रा शुरू हुई. राहुल गांधी के साथ में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट भी हैं. वहीं, राज्ययात्री भी साथ चल रहे हैं. 200 प्रदेश यात्रियों में शमिल युवा कांग्रेस नेता सुरेश कुमार यादव प्रदेश यात्री हैं.
जोश और जुनून दोनों बरकरार
राहुल की यात्रा में चलने के लिए राज्य यात्री बने चोमू विधान सभा क्षेत्र निवासी सुरेश यादव ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा में हम लोग सुबह 6 से चल रहे हैं. यात्रा झालावाड़ के सुभाष रायपुर तक पहुंच चुकी है, जो कि चंवली से कुल 14 किमी के आसपास है. कुछ देर के लिए लोग रुके हैं. विश्राम के बाद फिर यात्रा आगे निकलेगी. सुरेश यादव ने बताया कि यात्रा बेहतर तरिके से चल रही है, सबकुछ शानदार है. कोई दिक्क्त और परेशानी नहीं है. प्रदेश भर की यात्रा में सुरेश यादव शामिल रहेंगे. इस यात्रा में राज्य यात्री को शामिल होने से पहले गर्म कपड़े और अपनी दवा साथ लेकर आने को कहा गया था. सभी प्रदेश यात्री सुरक्षाकर्मियों के बीच चल रहे हैं.
इधर को जा रही है यात्रा
सूरजपोल नाका (नुक्कड़ सभा) और हिरिया खेड़ी में नुक्कड़ सभा होनी है. झालावाड़ जिले में कुल 04 दिसंबर से 06 दिसम्बर तक यात्रा रहेगी. इस दौरान जोरदार स्वागत की तैयारी है. वहीं, दौसा में 13 दिसंबर से 16 दिसंबर तक यात्रा रहेगी. इस दौरान 12वें दिन यात्रा को विश्राम मिलेगा. वाईमाधोपुर जिले में 11 दिसंबर से 12 दिसंबर तक टोंक को छूते हुए पहुंचेगी. कोटा-बूंदी में 7 दिसंबर से 10 दिसंबर तक 4 दिन यात्रा रहेगी.
नेताओं ने झोंकी ताकत
प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के साथ तमाम बड़े नेता इस यात्रा को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. सचिन ने ट्वीट किया, 'कदमों की धीमी न चाल हो,राजस्थान में कुछ ऐसा कमाल हो. #BharatJodoYatra शौर्य की माटी को प्रणाम कर चुकी है और इतिहास की भूमि राजस्थान एक बार फिर इतिहास रचेगी. लगातार इस यात्रा सफल बनाने के लिए कांग्रेस नेताओं ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है. झालावाड़ में होनी वाली सभाओं के लिए बेहतर व्यवस्था की गई है.'
यह भी पढ़ें: Sardarshahar By-Election: सरदारशहर उपचुनाव में 10 उमीदवार चुनावी मैदान में, जानिए- क्या है वोटों का समीकरण
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)