Bharat Jodo Yatra: 4 दिसंबर को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान के झालरापाटन में प्रवेश करेगी, जिसके बाद झालावाड़, बूंदी, सवाईमाधोपुर, दौसा होते हुए 19 दिसंबर को अलवर जिले में राजगढ़, लक्ष्मणगढ़ विधानसभा के सुरेर में प्रवेश करेगी. यहां से मालाखेड़ा पहुंचने के बाद वहां राहुल गांधी की एक बड़ी जनसभा रखी गई है. इस दौरान 3 से 4 लाख की भीड़ जुटने का दावा किया जा रहा है.
मालाखेड़ा से राहुल गांधी अलवर शहर की तरफ निकलेंगे, जहां 20 तारीख को सुबह करीब 6.00 बजे कटी घाटी के पास भूगोर तिराहे से होते हुए फूलबाग, स्टेडियम रोड होते हुए पैदल निकलेंगे. भगत सिंह सर्किल से रामगढ़ की तरफ निकलेंगे. रामगढ़ और नौगावां होते हुए राहुल गांधी की यात्रा हरियाणा के मेवात क्षेत्र के फिरोजपुर झिरका में प्रवेश कर जाएगी.
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बताया कि राष्ट्रीय औरप्रदेश की कांग्रेस कमेटी के अलावा जिला कांग्रेस कमेटी ने भी अपने स्तर पर रैली की सफलता के लिए जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी हैं. जिला कांग्रेस ने रैली की तैयारियों को लेकर अलग-अलग 20 कमेटियां गठित की हैं. इनमें कांग्रेस के निष्ठावान कार्यकर्ताओं सहित विभिन्न क्षेत्रों के विशिष्टजन भी शामिल हैं. सब मिलकर भारत जोड़ो यात्रा के लिए सौंपी गई जिम्मेदारियों के निर्वाहन के लिए सक्रिय हो गए हैं. यात्रा के दौरान राजस्थान की संस्कृति की भी झलक देखने को मिलेगी.
प्रेसवार्ता के दौरान कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली, मेवात विकास बोर्ड अध्यक्ष जुबेर खान, जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर, विधायक सफिया खान, विधायक दीपचंद खेरिया, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष योगेश मिश्रा, कांग्रेस नेत्री श्वेता सैनी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
'बीजेपी बौखलाहट में कर रही बयानबाजी'
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने कहा है कि देशभर में भारत जोड़ो यात्रा की सफलता को देखकर बीजेपी डर गई है. इसलिए डरी हुई बीजेपी बौखलाहट में यात्रा को लेकर तरह-तरह की बयानबाजी कर अपनी झेंप मिटा रही है. जूली ने कहा कि बीजेपी के नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लगातार मिल रहे जनसमर्थन के कारण चिंतित हैं. ऐसी स्थिति में वे कभी गांधी परिवार तो कभी
कांग्रेस पार्टी तथा कभी कांग्रेस के नेताओं पर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. उनका इशारा असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा की राहुल गांधी पर की गई टिप्पणी की ओर था. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हेमंत बिस्वा का पुतला भी फूंका.
राजस्थान में सबसे लंबा सफर तय करेंगे राहुल गांधी
कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा में राजस्थान वह राज्य है, जहां राहुल गांधी सबसे लंबा सफर तय करेंगे. राहुल गांधी प्रदेश में 15 से 18 दिनों में 521 किलोमीटर का सफर तय करेंगे. इस दौरान वे 7 जिलों झालावाड़, कोटा, बूंदी, सवाईमाधोपुर, टोंक, दौसा और अलवर की 18 विधानसभाओं से गुजरेंगे.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: '...एक ही ऑटो में आ जाएंगे कांग्रेस के विधायक', BJP नेता भवानी सिंह रजावत का तंज