Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra: कोटा में राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. तैयारियों की कमान नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल (Shanti Dhariwal) संभाले हुए हैं. यात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए मंत्री लगातार विभिन्न संगठनों की बैठकें कर युवाओं को प्रेरित कर रहे हैं. सोमवार को उन्होंने जेडीबी कॉलेज के बाहर यूथ कांग्रेस पदाधिकारियों से यात्रा की तैयारियों पर चर्चा की. इस मौके पर उन्होंने राहुल गांधी द्वारा निकाली जा रही यात्रा को ऐतिहासिक बनाने की अपील की. जिलाध्यक्ष श्याम सिंह जादौन सहित पदाधिकारियों ने मंत्री को तैयारियों की जानकारी दी.


भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों में जुटे मंत्री शांति धारीवाल


महाविद्यालय की छात्राओं ने भी मंत्री शांति धारीवाल से की मुलाकात की और भारत जोड़ो यात्रा में सक्रिय भागीदारी निभाने का वादा किया. नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री के साथ शहर एसपी केसर सिंह शेखावत, उपसचिव ताहिर मोहम्मद सहित पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. उन्होंने कोटा में भारत जोड़ो यात्रा के रूट, ठहराव, कॉर्नर सभा, लंच स्थल का जायजा लिया. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों के संबंध में हाड़ौती विकास मोर्चा की भी बैठक झालावाड रोड स्थित कार्यालय में आयोजित हुई.


Bharat Jodo Yatra: सीएम गहलोत ने बताया भारत जोड़ो यात्रा के बाद कौन बनेगा राहुल गांधी का 'असेट', केंद्र सरकार को भी दी चेतावनी


कार्यकर्ताओं को ठहराने के लिए 3 होटलों में कमरे हुए बुक 


बैठक में आह्वान किया गया कि सैकड़ों कार्यकर्ता 8 दिसंबर को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शिरकत करें. फैसला हुआ कि सभी कार्यकर्ता 7 दिसंबर की रात को ही होटलों में रुकेंगे. कार्यकर्ताओं को ठहराने के लिए 3 होटलों में कमरे और हॉल बुक करवा दिए गए हैं. होटल से निकलकर कार्यकर्ता सुबह जल्दी राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होने जगपुरा के लिए निकलेंगे. जगपुरा से राहुल गांधी के कारवां संग पैदल ही नयापुरा स्थित उम्मेद सिंह स्टेडियम कार्यकर्ता पहुंचेंगे.