Jaipur News: राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा के प्रवेश करने से पहले गुर्जरों की चिंताओं को दूर करने के लिए मंत्रियों की तीन सदस्यीय टीम बातचीत करेगी. गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के नेता विजय बैंसला ने कहा कि बुधवार को होने वाली बैठक स्थगित कर दी गई और इसे गुरुवार सुबह के लिए निर्धारित किया गया है. गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के नेता विजय बैंसला ने कहा, "यह हमारी आखिरी बैठक होगी, जिसके बाद हम अपनी अगली रणनीति तय करेंगे." इससे पहले मंगलवार को दो दौर की बैठक हुई. इस दौरान दोनों पक्षों में कई मुद्दों पर सहमति बनी थी, जबकि कुछ मुद्दों को गुरुवार की बैठक में उठाया जाएगा.
गुर्जर समिति ने यह की है मांग
दरअसल, राजस्थान में गुर्जरों सहित अति पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत आने वाले पांच समुदाय नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में 5 प्रतिशत कोटा की मांग रहे हैं. इसके अलावा इन पांच समुदाय ने छात्रवृत्ति, नौकरियों में पदोन्नति से संबंधित मुद्दों और बजट के लिए देवनारायण बोर्ड के गठन में आ रही समस्याओं के समाधान की मांग कर रहे हैं. इसके अलावा गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के नेता यह मांग कर रहे हैं कि इन समुदायों के कल्याण और गुर्जर आंदोलन के दौरान प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस ने जो मामला दर्ज किया है उसे वापस ले. इस समय राजस्थान की राजनीति में मची उथल पुथल के बीच गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति ने यह भी मांग की थी कि एक प्रमुख गुर्जर नेता पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाया जाए. हालांकि, पायलट ने बैंसला की टिप्पणी से खुद को अलग कर लिया था.
भारत जोड़ो यात्रा 4 दिसंबर को मध्य प्रदेश से झालावाड़ जिले में प्रवेश करेगी. 7 दिसंबर को कोटा सिटी के बाद कोटा-झालावाड़ नेशनल हाईवे 52 से होकर जाएगी. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा प्रदेश में करीब 17 दिन तक रहेगी. यात्रा में कोटा, जयपुर ग्रामीण, सीकर, अजमेर, दौसा, अलवर जैसी छह लोकसभा सीटें जुड़ी हुई है. 19 विधानसभा सीटें हैं. हाड़ौती के अलावा दूदू, अजमेर, चौमू, सीकर, जमवारामगढ़ दौसा, बस्सी दौसा, बानसूर जयपुर ग्रामीण में हैं. संभाग के हिसाब से कोटा जयपुर अलवर, सीकर, झुंझुनूं, दौसा जिलों की 30 विधानसभा कवर हो जाएगी. वहीं, बीजेपी की जन आक्रोश रथ रैली भी पूरे प्रदेश में लगभग 20 दिनों तक चलेगी. सभी 200 विधान सभा सीटों पर जाकर वहां रथ दौड़ाने का लक्ष्य है.
Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान आने से पहले गुर्जरों को मनाने की कोशिश, आरक्षण समेत कई मुद्दों पर होगी बैठक
ABP Live
Updated at:
30 Nov 2022 11:25 PM (IST)
जयपुर में गुर्जरों के साथ मंत्रियों की तीन सदस्यीय टीम बैठक करेगी. गुर्जरों सहित अति पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत आने वाले पांच समुदाय ने नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में 5 प्रतिशत कोटा की मांग रहे हैं.
(भारत जोड़ो यात्रा.)
NEXT
PREV
Published at:
30 Nov 2022 11:25 PM (IST)
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -