Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) रविवार शाम को झालवाड़ (Jhalwad) जिले से राजस्थान (Rajasthan) में प्रवेश कर गई. तमाम पदयात्रियों का राजस्थान कांग्रेस के नेताओं ने जोरदार स्वागत किया. वेलकम सभा में सहरिया नृत्य के साथ राहुल गांधी का स्वागत किया गया. अपने सामने नृत्य होता देख राहुल गांधी खुद को थिरकने से नहीं रोक पाए. उन्होंने अशोक गहलोत (Ashok Gehlot), कमलनाथ और सचिन पायलट को भी एक-दूसरे का हाथ पकड़कर नचाया.
राहुल बोले- भारत जोड़ो यात्रा से बहुत कुछ सीखा
वेलकम सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से जो मैंने सीखा वह मुझे हवाईजहाज, हेलीकॉप्टर या किसी अन्य वाहन की यात्रा के दौरान सीखने को नहीं मिलता. गांधी और उनके साथी यात्रियों का झालावाड़ शहर से लगभग 40 किलोमीटर दूर चांवली चौराहा में पारंपरिक राजस्थानी शैली में स्वागत किया गया. राहुल गांधी और यात्रियों के स्वागत में मंच से राजस्थान का प्रमुख नृत्य पधारो म्हारे देश भी प्रस्तुत किया गया. इस दौरान राहुल गांधी, अशोक गहलोत, सचिन पायलट और राज्य कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा ने मंच पर एक दूसरे का हाथ पकड़कर नृत्य किया.
बीजेपी-आरएसएस से नफरत नहीं लेकिन...
सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि उनके दिल में बीजेपी और आरएसएस के प्रति कोई नफरत नहीं है, लेकिन वह उन्हें "देश में नफरत फैलाने" नहीं देंगे. केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इस सरकार में केवल तीन-चार उद्योगपतियों को ही फायदा पहुंचाया जा रहा है जो देशहित में नहीं है.
पार्टी में अंतरकलह का राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा को होगा नुकसान
पार्टी में अंतरकलह का राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा को नुकसान उठाना पड़ सकता है. इस सवाल पर रविवार को सचिन पायलट ने कहा था कि राज्य की कांग्रेस इकाई पूरी तरह से एकजुट है और यह सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है कि यात्रा अन्य राज्यों की तुलना में कहीं अधिक सफल हो. उन्होंने कहा कि यह यात्रा अगले 12 महीनों में राजस्थान में होने वाले चुनाव की दिशा में प्रयासों को आगे बढ़ाएगी.
यह भी पढ़ें:
Watch: राहुल गांधी ने राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट को कराया सियासी डांस, जरा आप भी देखिए