Gujarat Election 2022: सचिन पायलट बोले- 'लोगों पर दिख रहा भारत जोड़ो यात्रा का असर', गुजरात चुनाव पर किया बड़ा दावा
राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में चल रही है. भारत जोड़ो यात्रा को लेकर सचिन पायलट ने कहा कि इसका असर जमीन पर दिख रहा है. आठ को परिणाम में इसका असर देखने को मिलेगा.
Rajasthan News: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों राजस्थान से गुजर रही है. इस यात्रा में राहुल गांधी के साथ सचिन पायलट (Sachin Pilot) कदम से कदम मिलाकर साथ चल रहे हैं. उनका कहना है कि देश की जनता पर चहेते नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) का असर हो रहा है. केंद्र सरकार से परेशान जनता कांग्रेस (Congress) पर भरोसा जता रही है. हजारों-लाखों साथ जुड़ रहे हैं. इस यात्रा का असर 8 दिसंबर को आने वाले चुनाव परिणाम में भी देखने को मिलेगा.
चुनाव में बीजेपी को मिलेगा जवाब
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा कि हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) और गुजरात (Gujarat) में कांग्रेस ने पूरी ताकत से चुनाव लड़े हैं. पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं सभी ने मेहनत की. चुनाव परिणाम 8 दिसंबर को आएंगे और कांग्रेस के पक्ष में आएंगे. 27 साल में गुजरात की सत्ता में रहते हुए बीजेपी जो नहीं कर पाई उसका जवाब मिलेगा. गुजरात में लोग बदलाव चाहते हैं. हिमाचल प्रदेश में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनेगी.
जनता से जुड़ने के लिए सड़कों पर आना जरूरी
सचिन पायलट ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के बाद हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा भी निकाली जाएगी. इन छात्राओं को चुनाव से जोड़कर देखना ठीक नहीं है. हर यात्रा में कोई न कोई चुनाव बीच में आएगा. हम हर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे. अगर पॉलिटिकल पार्टियों को जनता से जुड़ना है तो सड़कों पर आना होगा. राहुल गांधी ने इसकी शुरुआत की है. कांग्रेस ने लोगों के बीच जाकर संबंध कायम करने की जो मुहिम शुरू की है उसे कार्यकर्ता पसंद कर रहा है और देश पसंद कर रहा है.
राजस्थान में होगी सत्ता वापसी
पायलट ने दावा किया कि राजस्थान में सत्ता वापसी करेंगे. एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी और बरसों से चली आ रही परंपरा खत्म होगी. पार्टी का हर नेता और कार्यकर्ता एकजुट होकर राजस्थान में फिर से सरकार बनाने के लिए जुटा हुआ है. 12 महीने बाद होने वाले चुनाव में पूरी पार्टी तैयारी के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी, डटकर मेहनत करेगी और चुनाव जीतेगी.
Rajasthan News: गहलोत सरकार में मंत्री सालेह मोहम्मद का आपत्तिजनक वीडियो वायरल, BJP ने मांगा इस्तीफा