Kota News: भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान में प्रवेश से पहले कोटा में लगा VIP जमावड़ा, सीएम सहित कई बड़े नेता पहुंचे
भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में रविवार को प्रवेश करेगी. इसके लिए कोटा में बड़े नेताओं का आना शुरु हो गया है. सीएम अशोक गहलोत एयरपोर्ट से विशेष विमान से आए और हेलीकॉप्टर से झालावाड़ गए.
Rajasthan News: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आज रविवार 4 दिसंबर को राजस्थान में प्रवेश करने जा रही है. ऐसे में प्रदेश की केबिनेट कोटा और झालावाड़ में डेरा डाले हुए हैं. रविवार को सुबह से ही वीआईपी विजिट हो रही है. यात्रा में कोई खामी नहीं रहे और अपना वर्चस्व कायम रखने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. दो दिन कोटा रहने के बाद वह रविवार फिर कोटा पहुंचे और यहां से झालावाड़ में मोर्चा संभाल रहे हैं. अशोक गहलोत एयरपोर्ट पर विशेष विमान से आए और वहां से हेलीकॉप्टर से झालावाड़ के लिए रवाना हुए. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह विशेष विमान से एयरपोर्ट आएंगे वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा झालावाड़ रवाना होंगे.
सड़क मार्ग से कोटा होकर झालावाड़ जाने वाले मंत्री और वीआईपी
राहुल गांधी की यात्रा को वीआईपी का कोटा आना शुरू हो गया है. ऐसे में जहां प्रदेश के मंत्री और कई आयोग के अध्यक्ष कोटा आ रहे हैं, वहीं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि भी आ रहे हैं. रविवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, परिवहन राज्य मंत्री बृजेंद्र सिंह ओला, तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, ऊर्जा राज्यमंत्री भंवर सिंह भाटी, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री राजेंद्र यादव, कृषि विपणन राज्यमंत्री मुरारी लाल मीणा, विप्र कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष महेश शर्मा, वंशावली संरक्षण संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष राम सिंह राव, राज वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष खान खान बुधवाली, राजस्थान सीड्स कॉरपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष धीरज गुर्जर, केश कला बोर्ड के अध्यक्ष महेंद्र गहलोत, राज्य क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष सतवीर चौधरी, राज्यसभा सदस्य नीरज डांगी का आज कोटा आने और यहां से झालावाड जाने का कार्यक्रम हैं. इसके साथ ही भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थाोन मीडिया प्रभारी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के सुपौत्र विभाकर शास्त्री, कोर्डिनेटर कपिल यादव, शैलेन्द्र चौधरी भी कोटा पहुंचे हैं.
आज रात झालावाड़ के चवली पहुंचेगी भारत जोड़ो यात्रा
भारत जोड़ो यात्रा रविवार को झालावाड़ जिले के चवली चौराहे पर पहुंचेगी. जहां पर यात्रा का रात्रि विश्राम होगा. राजस्थान और मध्य प्रदेश के बॉर्डर पर इस यात्रा का भव्य स्वागत करने की योजना है. राहुल गांधी के राजस्थान में प्रवेश करते ही यात्रा एक नए रूप में नजर आएगी. यहां कांग्रेस की सरकार है और दो गुटों में कांग्रेस बटी हुई है. ऐसे में राहुल गांधी को खुश करने की कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. दोनो ही खेमे अपना दमखम लगा रहे हैं. सचिन पायलट भी कोटा पहुंच चुके हैं और यहां से झालावाड़ पहुंचकर राहुल गांधी की अगवानी करेंगे.
Raju Theth Murder: गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड के सभी आरोपी गिरफ्तार, गहलोत बोले- मिलेगी कड़ी सजा