Rajasthan News: राजस्थान में पिंक स्टोन से तैयार हुआ भारत का नया स्मृति चिह्न, इस देवता को समर्पित है मोमेंटो
Bharat Memento: विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संयोजक ने बताया कि भारत के इस स्मृति चिह्न को उनके द्वारा समर्पित किया गया है. भारत के इस स्मृति चिह्न की स्थापना भगवान श्रीराम के मंदिर में होने जा रही है.
Rajasthan News: देश में इन दिनों इंडिया बनाम भारत को लेकर एक बहस छिड़ी हुई है. अब अचानक भारत का नया स्मृति चिह्न भी सामने आ गया है. भारत का नया स्मृति चिह्न सबसे पहले भगवान श्रीराम के अयोध्या स्थित निर्माणाधीन राम मंदिर को समर्पित किया गया है. इसे राजस्थान के पत्थर पर उकेरा गया है. बता दें कि साल 2020 के अगस्त महीने में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर की नींव रखी थी. इसके बाद से राम मंदिर का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. प्रथम तल का काम 50 फीसदी पूरा हो चुका है.
उत्तर प्रदेश के अयोध्या नगरी में निर्माणाधीन भगवान श्री राम के मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. इस बीच भारत का नया स्मृति चिह्न सबसे पहले राम मंदिर को समर्पित किया गया. राजस्थान के व्यापारी श्रद्धालुओं ने रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को यह चिह्न भेंट किया है. पिंक स्टोन से बने स्मृति चिह्न में भारत लिखा गया है. इसे राजस्थान की पत्थरों की खान से निकलने वाले खास पत्थरों से तैयार किया गया है. इस भेंट करने वाले श्रद्धालुओं ने इच्छा जताई है कि भारत नाम की जो चर्चा वर्तमान में चल रही है वह पूरी हो और देश का नाम भारत हो जाए.
श्रीराम मंदिर का ग्राउंड फ्लोर बनकर तैयार
उत्तर प्रदेश की अयोध्या नगरी में भगवान श्री राम के मंदिर का निर्माण चल रहा है. मंदिर निर्माण समिति के अनुसार राम मंदिर कंस्ट्रक्शन कमेटी को पूरा भरोसा है कि दिसंबर 2023 तक गर्भ गृह बनकर तैयार हो जाएगा. जनवरी 2024 में श्रद्धालु रामलला के दर्शन कर सकेंगे. अयोध्या के भगवान श्रीराम के मंदिर का निर्माण 3 फ्लोर पर किया जा रहा है. यानी ग्राउंड फ्लोर बनकर तैयार है. अब सिर्फ फिनिशिंग का काम चल रहा है.
पीएम मोदी के हाथों होगा राम मंदिर का उद्घाटन
विश्वहिंदू परिषद के प्रांत संयोजक महेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि भारत के इस स्मृति चिह्न को हमारे द्वारा समर्पित किया गया. भारत के इस स्मृति चिह्न की स्थापना भगवान श्रीराम के मंदिर में होने जा रही है. हम चाहते हैं कि देश का नाम भारत रहे. भारत के इस स्मृति चिह्न को खासतौर से पिंक स्टोन के पत्थरों पर बनाया गया है. भारत का नया स्मृति चिह्न इस समय कारसेवक पुरम में रखा गया है. इसके ऊपर हमारा देश हमारा नाम और नीचे एक भारत श्रेष्ठ भारत लिखा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अयोध्या के राम मंदिर का भव्य उद्घाटन 22 जनवरी 2024 को पीएम मोदी के हाथों होगा. इस बीच भारत का नया स्मृति चिह्न राम मंदिर को समर्पित किया गया है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: पीएम मोदी के जन्मदिन की तैयारियां शुरू, 17 सितंबर को राजस्थान के जिलों में होगा ये भव्य आयोजन