LK Advani Bharat Ratna: भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को आज भारत रत्न अवार्ड दिए जाने की घोषणा के बाद बीजेपी के सभी दिग्गज नेता अपने अपने तरीके से बधाई दे रहे हैं. राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) ने बधाई दी है. बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी (CP Joshi) समेत राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी (Diya Kumari), प्रेमचंद बैरवा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ और पूर्व उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया ने बधाई दी है.
राज्यपाल कलराज मिश्र ने पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को सर्वोच्च भारतीय नागरिक सम्मान भारत रत्न देने की घोषणा पर प्रसन्नता जताते हुए उन्हें बधाई दी है. मिश्र अपने बधाई संदेश में लिखते हैं कि आडवाणी भारतीय राजनीति के आदर्श व्यक्तित्व हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्र के प्रति समर्पण और त्याग के साथ शुचिता के जिन जीवन मूल्यों का प्रतिपादन आडवाणी ने किया है वो सब अनुकरणीय हैं.
बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी का बयान
बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न की घोषणा प्रत्येक बीजेपी कार्यकर्ता के लिए परम हर्ष का क्षण है. उन्होंने जनसंघ से लेकर बीजेपी को बीज से वटवृक्ष बनाने में अपना अमूल्य योगदान दिया है. राष्ट्र और सनातन के लिए उनका योगदान भी कभी भुलाया नहीं जा सकता. इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार का धन्यवाद देता हूं और लाल कृष्ण आडवाणी को शुभकामनाएं देता हूं.
दिया कुमारी ने क्या कहा?
राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी का कहना है कि भारतीय राजनीति के आदर्श पुरुष, बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने का निर्णय हम सब के लिए हर्ष और गौरव का विषय है. देश के उप प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और सूचना और प्रसारण मंत्री जैसे प्रतिष्ठित पदों को सुशोभित करते हुए भारत के विकास में उनका योगदान अविस्मरणीय है. लालकृष्ण आडवाणी का राजस्थान से दशकों पुराना नाता है. आजादी के बाद उन्होंने अलवर, भरतपुर और जयपुर में सेवा कार्य किया था.
प्रेमचंद बैरवा ने दी बधाई
राजस्थान के डिप्टी सीएम भारतीय राजनीति में शुचिता और सेवा के प्रतीक, बीजेपी के आधार स्तम्भ लालकृष्ण आडवाणी को भारत सरकार की तरफ से ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किए जाने का निर्णय अभिनंदनीय है. यह ऐतिहासिक निर्णय भारत की विकास यात्रा में उनके अतुलनीय योगदान का सम्मान है. इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हृदय पूर्वक आभार और धन्यवाद.
राजेंद्र राठौड़ ने दी बधाई
राजस्थान के पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता, देश के पूर्व उप-प्रधानमंत्री और करोड़ों कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्त्रोत लालकृष्ण आडवाणी को देश के सर्वोच्च सम्मान ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किये जाने की घोषणा पर उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. भारतीय राजनीति में सबसे सम्मानित राजनेताओं में से एक आडवाणी का राष्ट्र के विकास में योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता है. राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक पुनरुत्थान को आगे बढ़ाने की दिशा में उन्होंने अभूतपूर्व प्रयास किए हैं.
पूनिया ने दी कुछ ऐसी बधाई
राजस्थान बेजेपी के पूर्व अध्यक्ष सतीश पूनियां ने लिखा कि हम सबको अत्यंत प्रसन्नता है कि त्याग, तपस्या, संघर्ष और समर्पण के प्रेरणा पुंज श्रद्धेय लालकृष्ण आडवाणी को भारत सरकार ने भारत रत्न से सम्मानित करने का निर्णय लिया है. श्रद्धेय लालकृष्ण आडवाणी का पूरा जीवन राष्ट्र औ समाज के कल्याण के लिए समर्पित रहा है. उन्हे हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं.
ये भी पढ़ें: Bharat Ratna: एलके आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने पर बोले सीएम भजनलाल शर्मा, 'राम मंदिर के संकल्प को साकार...'