BJP vs Congress: राजस्थान में विधानचुनाव होने में महज 10 महीने का समय बचा है, लेकिन आज जयपुर में भारतीय जनता युवा मोर्चा जो करने जा रहा है, उसका संदेश साफ है.भाजयुमो के कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा की अगुवाई में शनिवार को जयपुर में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे. शर्मा ने कहा कि उनका यह प्रदर्शन प्रदेश के लाखों युवाओं की आवाज बनेगा.चार मार्च के ठीक चार दिन बाद होली का त्योहार है. यहीं से राजस्थान की राजनीति में चुनावी रंग घुलने लगेगा. 


भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष ने क्या आरोप लगाए


हिमांशु शर्मा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के विधानसभा घेराव से कांग्रेस सरकार डर गई है,परन्तु भारतीय जनता युवा मोर्चा राजस्थान में पेपर लीक से युवाओं के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड,प्रदेश में बढ़ती हुई बेरोजगारी,बिगड़ी कानून-व्यवस्था इत्यादि मुद्दों को लेकर लगातार आवाज उठाता आया है और आगे भी उठाता रहेगा. शर्मा ने कहा कि उनके संगठन ने विधानसभा का कैलेंडर देखकर ही  विधानसभा घेराव का निर्णय लिया था, लेकिन सरकार ने इससे एक दिन पहले ही विधानसभा स्थगित कर दी.उन्होंने कहा कि सरकार युवा मोर्चा की तैयारी और युवा आक्रोश से डरी हुई है. 


भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार ने घेराव से डरकर विधानसभा का सत्र स्थगित किया है.उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा सरकार की तरह मैदान छोड़कर नहीं भागेगा.अब युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास का  घेराव करेंगे. उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा के कार्यकर्ता लाखों की संख्या में युवाओं की आवाज बनकर मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे. उन्होंने कहा कि जयपुर में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.सतीश पूनियां, प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ जैसे वरिष्ठ नेता भाजपा प्रदेश कार्यालय पर सुबह 11 बजे कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.


भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष के चेतावनी
हिमांशु शर्मा ने कांग्रेस सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार हर तरह के हथकण्डे अपना लें,लेकिन युवा मोर्चा इससे डिगेगा नहीं.उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा की ओर से मुख्यमंत्री का आवास घेरने का यह कार्यक्रम कई सालों तक याद किया जाएगा. प्रेसवार्ता में युवा मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और युवा मोर्चा प्रदेश प्रभारी नेहा जोशी, एसटी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष जितेंद्र मीणा,राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य आईदान सिंह भाटी, प्रदेश महामंत्री चंद्रवीर सिंह चौहान, राजकुमार बिवाल, बीजेपी के मीडिया सह-प्रभारी अशोक शेखावत भी मौजूद थे.