Jaipur Bharatiya Janata Yuva Morcha: भारतीय जनता युवा मोर्चा के कुछ कार्यकर्ताओं ने सोमवार को राजधानी जयपुर (Jaipur) में उस होटल के बाहर प्रदर्शन किया जहां कांग्रेस का चिंतन शिविर (Chintan Shivir) चल रहा है. भाजयुमो के ये कार्यकर्ता रविवार को बूंदी में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) को काले झंडे दिखाए जाने का विरोध कर रहे थे. इनका आरोप है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं (Congress workers) ने पूनिया का घेराव किया, उन्हें काले झंडे दिखाए.


करने लगे हनुमान चालीसा का जाप
गौरतलब है कि, कांग्रेस और उसके समर्थक विधायकों का चिंतन शिविर दिल्ली मार्ग पर एक होटल में चल रहा है. भाजयुमो के कुछ कार्यकर्ता प्रदर्शन करने पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें होटल के पास नहीं जाने दिया. लेकिन, इस दौरान भाजयुमो के कार्यकर्ता कुछ दूरी पर बैठ गए और हनुमान चालीसा का जाप करने लगे. एक कार्यकर्ता ने कहा कि वे पूनिया के घेराव और उन्हें काले झंडे दिखाए जाने का विरोध कर रहे हैं. 


माफी मांगे कांग्रेस 
वहीं, पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राम लाल शर्मा ने पूनिया के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन को लेकर राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने एक बयान में कहा कि, ''जब तक कांग्रेस पार्टी माफी नहीं मांगेगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं करेगी, तब तक भाजपा चुप बैठने वाली नहीं है.''


ये भी पढ़ें:


डूंगरपुर राजघराने के राजसिंह से थी Lata Mangeshkar की गहरी दोस्ती, पढ़ें- दीदी के जन्मदिन से जुड़ा ये रोचक किस्सा


अशोक गहलोत ने चन्नी को पंजाब में कांग्रेस का सीएम उम्मीदवार बनाए जाने पर दी बधाई, बोले- निष्पक्ष तरीके से हुआ चयन