एक्सप्लोरर
Rajasthan Election 2023: भारतीय ट्राइबल पार्टी का घोषणा पत्र जारी, किसान से रोजगार तक...जानें क्या किए वादे?
Rajasthan Elections 2023: आदिवासियों के नाम से उभरी भारतीय ट्राइबल पार्टी ने भी अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. पार्टी के घोषणा पत्र में राजस्थान की जनता से कई बड़े वादे किए गए हैं.

भारतीय ट्राइबल पार्टी का घोषणा पत्र जारी
Source : ABPLIVE
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान ने विधानसभा चुनाव के 5 दिन रह गए हैं. कांग्रेस (Rajasthan) और बीजेपी (BJP) की टीआरएफ (TRF) से अपने चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिए हैं. जिसमें कांग्रेस की 7 गारंटियां और बीजेपी का संकल्प पत्र है. ऐसे के मेवाड़ वागड़ की बात की तो पिछले चुनाव में आदिवासियों के नाम से उभरी भारतीय ट्राइबल पार्टी ने भी अपना घोषणा पत्र जारी कर दी है. घोषणा पत्र में केंद्र में आदिवासी किसान और जनजातीय क्षेत्र में रोजगार के लिए पलायन को रोकना और यहीं रोजगार दिलाना है.
मेवाड़-वागड़ के भारतीय ट्राइबल पार्टी की बात की तो इसके पिछले चुनाव में मैदान में उतरने से पहले बीजेपी और कांग्रेस में सीधा मुकबाला होता था. पिछले चुनाव ने 10 सीटों पर प्रत्याशी उतारे जिसमें से 2 सीटों पर जीत हासिल की थी. इस बार भारतीय ट्राइबल पार्टी (BTP) ने प्रदेश की जनजातीय में से 20 से ज्यादा पर उम्मीदवार उतारे हैं. हालांकि इसी पार्टी से टूटकर नई बनी भारतीय आदिवासी पार्टी भी मैदान में हैं.
भारतीय ट्राइबल पार्टी का घोषणा पत्र जारी
भारतीय ट्राइबल पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष वेला राम घोघरा (Velaram Ghogra) ने बताया कि पार्टी का घोषणा पत्र जारी कर दिया है. हमारा टैग लाइन हैं 'वोट कच्चे वादों को नहीं सच्चे इरादों को दीजिए'. क्योंकि पार्टियां घोषणा करती हैं, लेकिन हालात वहीं है. पार्टी की घोषणाएं है कि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए युवाओं को निशुल्क कोचिंग और निशुल्क पुस्तक, सोलर पॉवर इंटरनेट स्कूल, लघु उद्योग खोलेंगे, किसानों को ऊर्जा डाटा बनाना, जैविक खाद बनाना, किसानों की आय दुगनी करना, वनों को संरक्षित करना, किसानों को किसान उत्पादक संगठन से जोड़ना, रोजगार पोर्टल का निर्माण, स्कूल के बच्चों के लिए टेबल कुर्सी, प्रशिक्षण केंद्र खोलना, जनसमस्या निवारण एप बनाना सहित अन्य है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
पंजाब
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion