Bharatpur Crime News: राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर (Bharatpur) की डीएसटी टीम ने सोमवार को सेक्सटॉर्शन, एक्सटॉर्शन और अवैध तरीके से ठगी करने वाले 15000 के इनामी बदमाश गिरफ्तार किया.  इस बदमाश पर  एडीजी क्राइम ने 5000 का इनाम घोषित किया थाा. ठगी के आरोपी पर जयपुर के थाना जवाहर सर्किल पर मामला दर्ज था. ठगी के आरोपी पर कई थानों में मामले दर्ज हैं. 


आरोपी हुआ गिरफ्तार
डीएसटी टीम ठगी के आरोपी का रिकॉर्ड को खंगाल रही है. जानकारी के अनुसार,  जुमरत उर्फ जुम्मा भरतपुर के सीकरी थाना क्षेत्र के कुतकपुर गांव  का रहने वाला है. ठगी का ये आरोपी कई दिनों से फरार चल रहा था. इसके बाद एडीजी  क्राइम ने ठगी के आरोपी पर 15000 का इनाम घोषित किया था. मुखबिर की सूचना पर डीएसटी टीम ने ठगी के आरोपी जुमरत उर्फ जुम्मा को नगर कस्बे के गोल चक्कर के पास से घेराबंदी कर दबोच लिया .


क्या कहना है पुलिस का
पुलिस ने बताया कि, ठगी के आरोपी जुमरत उर्फ जुमा को गिरफ्तार किया गया. इस इनामी ठग के विरुद्ध पुलिस थाना जवाहर सर्किल जिला जयपुर में धारा 419,420, 389, 411, 413,414, 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज है. बता दें राजस्थान के भरतपुर जिले का मेवात क्षेत्र मिनी जामताड़ा के नाम से जाना जाता है. मेवात क्षेत्र में देश के 15 राज्यों की पुलिस दबिश देती रहती है.


पुलिस यहां साइबर क्राइम में लिप्त अपराधियों को पकड़ कर ले जाती है. भरतपुर पुलिस के मुखिया एसपी श्याम सिंह ने देश के अन्य राज्यों से लाए गए लाखों की संख्या में फर्जी सिम कार्ड को बंद कराया है. इतना ही नहीं उन्होंने लाखों की संख्या में मोबाइल हैंडसेट को आईएमइआई नंबर की मदद से ब्लॉक कराया है, ताकि शहर में साइबर क्राइम पर लगाम लगाई जा सके.


Maharana Pratap Jayanti: ...इसलिए साल में दो बार मनाई जाती है महाराणा प्रताप की जयंती, दुश्मनों को देने के लिए भी रखते थे 104 किलो तलवार