Bharatpur News: शादी वाले घर में फूड प्वॉइजनिंग से 16 लोग हुए बीमार, दूल्हा-दुल्हन इलाज के लिए रेफर
Bharatpur News: भरतपुर में फूड प्वॉइजनिंग से करीब 16 लोग बीमार हो गए हैं. बताया जा रहा है कि छाछ पीने से सभी को उल्टियां होने लगी. हालत गंभीर होने पर दूल्हा-दुल्हन सहित 5 लोगों को रेफर कर दिया गया है.
Food Poisoning in Bharatpur: राजस्थान के भरतपुर जिले के सीकरी थाना क्षेत्र में फूड प्वॉइजनिंग से करीब 16 लोग बीमार हो गए. बताया गया है कि 21 तारीख को एक परिवार में शादी थी. शादी में शामिल होने के लिए रिश्तेदार आए हुए थे. आज सुबह घर में सभी ने छाछ पी थी. छाछ पीते ही 16 लोगों को उल्टियां होने लगी. सभी की तबियत खराब होने पर सभी को अस्पताल पहुंचाया गया. इलाज के दौरान हालत गंभीर होने पर दूल्हा-दुल्हन सहित 5 लोगों को रेफर कर दिया गया है.
कहां की है ये घटना?
घटना अतवी गांव की है. गांव में रहने वाले मोहम्मद के बेटे निजामुद्दीन की 21 मई को शादी हुई थी. शादी में शामिल होने के लिए उसके रिश्तेदार आए हुए थे. आज सुबह घर में सभी के लिए छाछ बनाई गई थी. दूल्हा-दुल्हन सहित 16 लोगों ने छाछ पी थी, लेकिन छाछ पीने के बाद सभी को उल्टियां होने लग गई. तबियत ज्यादा खराब होने पर सभी को अस्पताल पहुंचाया गया. इलाज के दौरान हालत गंभीर होने पर दूल्हा-दुल्हन और दो बच्चों सहित पांच लोगों को रेफर किया गया. छाछ पीने वालों में 8 बच्चे भी शामिल थे.
Rajasthan: भूमिगत जल स्तर बढ़ाने के लिए 500 घरों में बनेंगे वाटर हार्वेन्टिंग सिस्टम, जानें बड़ी बात
सभी का इलाज जारी
जब घर के लोगों ने छाछ वाले बर्तन को देखा तो उसमें छिपकली मरी हुई पड़ी थी. जिसके बाद सभी को अस्पताल लेकर जाया गया. जहां दूल्हा-दुल्हन और 2 बच्चों सहित 5 लोगों की हालत गंभीर होने चलते उन्हें रेफर कर दिया गया. इस घटना में 8 बच्चे बीमार हुए हैं, जिनका इलाज जारी है.
ये भी पढ़ें-
Rajasthan: 2 तेंदुओं की सफारी वाला जयपुर बना भारत का इकलौता शहर, ऑनलाइन उपलब्ध होंगे टिकट