Bharatpur Suicide Case: राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर (Bharatpur) जिले में एक 17 वर्षीय लड़की ने कथित तौर पर घर में फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली. बताया जा रहा है कि लड़की की आज नीट की परीक्षा (NEET Exam) की थी. यह भी कहा जा रहा है कि नीट की परीक्षा को लेकर छात्रा तनाव में थी, इसलिए उसने फांसी लगाकर सुसाइड कर ली. पुलिस (Police) ने पोस्टमार्टम (Post Mortem) कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वारदात मथुरा गेट थाना क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की है. परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के मुताबिक, उनकी बच्ची 12वीं पास थी और आज उसकी नीट की परीक्षा थी. परिजनों के मुताबिक, लड़की अपने कमरे में पढ़ रही थी और देर रात जब उसकी मां ने जाकर देखा तो वह वहां नहीं मिली. मां ने जब चारों तरफ नजर दौड़ाई तो तो लड़की का शव फांसी के फंदे पर झूलता मिली. परिजनों ने मुताबिक, उनकी बच्ची नीट की परीक्षा को लेकर काफी तनाव में थी.
यह भी पढ़ें- Sri Ganganagar News: राजस्थान में आफत की बारिश, बाढ़ का जायजा लेने निकली कलेक्टर खुद पानी में फंसीं
मथुरा गेट थाना के हेड कांस्टेबल ने यह कहा
मथुरा गेट थाना के हेड कांस्टेबल सत्येंद्र सिंह ने बताया, ''एक लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. परिजनों के मुताबिक, एग्जाम को लेकर वह तनाव में थी. परिजनों की तरफ से पुलिस को तहरीर प्राप्त हुई है और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.''
बता दें कि आज प्रदेश भर में नीट का एग्जाम हो रहा है. भरतपुर में एग्जाम के लिए चार सेंटर बनाए गए हैं. करीब 1,800 अभ्यर्थी भरतपुर के इन सेंटरों में परीक्षा दे रहे हैं. भरतपुर जिले में पहली बार नीट परीक्षा के लिए केंद्र बनाए गए हैं.
यह भी पढ़ें- Bundi News: दो सालों से बूंदी के इस सरकारी कॉलेज में एक भी स्टाफ नहीं, अंधकार में 800 छात्रों का भविष्य