Bharatpur News: साइबर क्राइम का अधिकारी बनकर की 19 लाख रुपये की ठगी, अब राजस्थान में ऐसे हुआ अरेस्ट
भरतपुर के सीकरी थाना इलाके में पंजाब पुलिस ने दबिश देकर एक सेक्सटॉर्शन से ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने एक सरकारी रिटायर्ड अधिकारी से 19 लाख रुपये की ठगी की थी.
![Bharatpur News: साइबर क्राइम का अधिकारी बनकर की 19 लाख रुपये की ठगी, अब राजस्थान में ऐसे हुआ अरेस्ट Bharatpur 19 lakh rupees Fraud by becoming cyber crime officer Police arrested ANN Bharatpur News: साइबर क्राइम का अधिकारी बनकर की 19 लाख रुपये की ठगी, अब राजस्थान में ऐसे हुआ अरेस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/04/1c1682ec77b3e0b60d4e43953b5b6d701664877784198489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) जिले के मेवात इलाके में ठगी का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. मेवात इलाके में देश के लगभग 14 राज्यों की पुलिस आए दिन ठगों को पकड़ने के लिए दबिश देती रहती है. अब भरतपुर के सीकरी थाना इलाके में पंजाब पुलिस ने दबिश देकर एक सेक्सटॉर्शन से ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने एक सरकारी रिटायर्ड अधिकारी से साइबर क्राइम दिल्ली का अधिकारी बनकर 19 लाख रुपये की ठगी की थी.
साइवर अधिकारी बन ठगी
जानकारी के अनुसार मामला पंजाब के मानसा जिले के बुधलड़ा इलाके की है. बुधलड़ा निवासी हरेंद्र सिंह ने पंजाब पुलिस में 31 मई को शिकायत दर्ज करवाई थी. उन्होंने बताया था कि उनके पिता जंगी सिंह के पास 16 मई को एक नंबर से वीडियो कॉल आया. कॉल को जंगी सिंह ने उठा लिया कुछ देर के अंदर आरोपियों ने फोन काट दिया. वहीं थोड़ी देर बाद फिर से एक कॉल आया जिसमें आरोपियों ने कहा कि वह यूट्यूब से बोल रहे हैं. उनके पास जंगी सिंह की कुछ आपत्ति जनक वीडियो हैं जिन्हें वह वायरल कर देंगे. अगर वह चाहते हैं की वह वीडियो वायरल न हो इसके लिए उन्हें पैसे देने होंगे. ठगी का शिकार हुए जंगी सिंह ने ठगों को पैसे दे दिए.
19 लाख की ठगी
वहीं ठगों द्वारा कुछ दिनों के बाद फिर से उनके पास एक कॉल किया जिसमें आरोपियों ने कहा की वह दिल्ली साइबर क्राइम से बात कर रहे हैं. उनकी एक आपत्ति जनक वीडियो उनके पास है, जिसमें एक लड़की भी है. वीडियो में दिखाई दे रही लड़की ने सुसाइड कर ली है, अब वह उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे. अगर वह कार्रवाई से बचना चाहते हैं तो उन्हें पैसे देने होंगे. ऐसे करके आरोपियों ने जंगी सिंह से 19 लाख रुपये की ठगी कर ली.
कई बार आरोपियों ने ठगे रुपये
आरोपी बार-बार जंगी सिंह को ब्लैकमेल करते रहे और ठगी कर पैसे लेते रहे. इसके बाद जंगी सिंह ने अपने बेटे हरेंद्र को घटना के बारे में बताया तब हरेंद्र ने 31 मई को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. पंजाब साइबर क्राइम द्वारा आरोपियों की मोबाइल लोकेशन निकाली गई और आज सीकरी के झांतली गांव में दबिश देकर वासिफ नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पंजाब पुलिस आरोपी को अपने साथ ले गई है.
क्या कहा पंजाब पुलिस ने
पंजाब पुलिस के साइबर क्राइम के इन्स्पेक्टर दलजीत सिंह ने बताया है की हरेंद्र सिंह ने शिकायत की थी. इसपर जांच करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. इन लोगों ने लगभग 18 लाख की ठगी की है. आरोपी को गिरफ्तार कर ले जा रहे है कोर्ट में पेश किया जायेगा जो भी क़ानूनी कार्यवाई होगी की जाएगी.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)