Rajasthan: 'आपकी बेटी मेरे चंगुल में है, मैं कुछ भी कर सकता हूं...', घरवालों से किडनैपर ने मांगे इतने पैसे
Bharatpur Kidnaping Case: अपहरणकर्ता ने फोन कर परिजनों धमकी दी है कि आपकी लड़की का अपहरण कर लिया गया है, अगर बेटी की सुरक्षा चाहते हैं तो 5 लाख की फिरौती भेज दीजिए .
Girl Kidnapped in Bharatpur: राजस्थान के भरतपुर जिले के मथुरा गेट पुलिस थाने में एक 22 वर्षीय युवती के अपहरण का मामला सामने आया है. युवती के परिजनों ने मामले की पुलिस से शिकायत कर बताया है कि अपहरणकर्ताओं ने फोन कर 5 लाख रुपये की फिरौती की मांग की है. भरतपुर के रूपवास कस्बे की रहने वाली 22 वर्षीय युवती भरतपुर शहर में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की कोचिंग कर रही थी.
वह एक दिन पहले यानी मंगलवार को ही घर से भरतपुर पहुंची थी, लेकिन बुधवार की सुहब लगभग 11 बजे उनके पिता के फोन पर फोन धमकी भरा फोन आया. फोन करने वाले ने कहा कि आपकी लड़की का अपहरण कर लिया गया है, अगर बेटी की सुरक्षा चाहते हैं तो 5 लाख की फिरौती भेज दीजिए.
Rajasthan: चुनावी साल, OPS नहीं बन रहा ढाल, सरकारी कर्मचारी 1 मार्च से करेंगे हड़ताल
अपहरणकर्ता ने फोन कर मांगी फिरौती
दरअसल, 22 वर्षीय लड़की पढ़ाई के लिए भरतपुर में किराए का कमरा लेकर रह रही थी. एक दिन पहले यानी मंगलवार को घर से आने के बाद उसने अपने पिता को फोन कर कहा कि मैं सकुशल कमरे पर पहुंच गई हूं. लेकिन, बुधवार की सुबह युवती के पिता के मोबाइल पर एक फोन आया . इसमें फोन करने वाले ने धमकी भरे लहजे में कहा कि आपकी लड़की का अपहरण कर लिया गया है. आपकी बेटी मेरे चंगुल में है, अगर बेटी की सुरक्षा चाहते हो तो 5 लाख रुपए की फिरौती के भेज दीजिए. इसके साथ ही फोन करने वाले ने कहा कि फिरौती उस जगह देनी पड़ेगी. इसके साथ ही फोन करने वाले ने कहा कि पुलिस को नहीं बताना, वरना मैं कुछ भी कर सकता हूं.
पुलिस ने गठित की टीम
इस पूरे मामले पर सिटी सीओ सतीश वर्मा ने बताया कि रूपवास निवासी एक लड़की भरतपुर के मथुरा गेट थाना क्षेत्र के गुलजारबाग कॉलोनी में किराए के कमरे में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग कर रही थी. वह अचानक मंगलवार सुबह से लापता हो गई हैं. लड़की के फोन से ही परिजनों को किसी व्यक्ति का फोन आया, जो 5 लाख रुपये की मांग कर रहा था. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इसके साथ ही आरोपियों को जल्द-से जल्द पकड़ने के लिए पुलिस टीम का गठन कर दिया गया है.