Bharatpur: 1000 लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी, ऑपरेशन 'एंटी वायरस' के तहत 23 साइबर ठग गिरफ्तार
Bharatpur News: साइबर अपराध के खिलाफ ऑपरेशन एंटी वायरस का असर दिखने लगा है. भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ने दावा किया है कि दो महीनों में 34 प्रतिशत साइबर क्राइम कम हो गया है.
Rajasthan Operation Anti Virus: भरतपुर रेंज पुलिस 1 मार्च से 'ऑपरेशन एंटी वायरस' चला रही है. आज (बुधवार) ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत डीग पुलिस को बड़ी सफलता मिली. मेवात इलाके में पांच थानों की टीम ने दबिश देकर 23 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया. आरोपी विभिन्न राज्यों में लगभग 1000 हजार से अधिक लोगों को ठगी का शिकार बनाकर करोड़ों रुपये की अवैध कमाई कर चुके हैं. पुलिस गिरफ्तार साइबर ठगों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.
भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश ने बताया कि ऑपरेशन एंटी वायरस चलाने से दो महीने में लगभग 34 प्रतिशत साइबर क्राइम कम हो गया है. दो दिनों की कार्यवाही में लगभग दो दर्जन साइबर ठग पकड़े गये हैं.
पकड़े गए आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल 46 मोबाइल और सिम भी पुलिस ने बरामद किये. पुलिस साइबर ठग गैंग के अन्य सदस्यों का पता लगाने में जुटी है. राहुल प्रकाश ने बताया कि साइबर अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए सीकरी, पहाड़ी, जुरहरा, कैथवाड़ा, डीग कोतवाली थानों की पुलिस टीम गठित की गई थी.
साइबर ठगों के खिलाफ एक्शन में पुलिस
गौरतलब है कि डीग जिले का मेवात क्षेत्र साइबर अपराधियों की पनाहगाह है. देश के 15 राज्यों में साइबर ठगी की वारदात मेवात से होती है. साइबर अपराधी ठगी के नये- नये तरीके ईजाद करते हैं. नकली सोने की ईंट को असली बताकर विज्ञापन के जरिये लोगों को गुमराह किया जाता है. साइबर अपराधियों के झांसे में आनेवालों को लाखों का चपत लगता है.
भरतपुर रेंज में ऑपरेशन एंटी वायरस से साइबर अपराध के मामले घटे हैं. पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश ने बताया है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर साइबर क्राइम के खिलाफ कार्यवाही पर असर पड़ा है. अब फिर से प्लानिंग बनाकर साइबर क्राइम को खत्म करने के लिए ऑपरेशन एंटी वायरस चलाया जा रहा है.
बांसवाड़ा में युवती से गैंगरेप के बाद तलवार से हमला, अशोक गहलोत बोले- 'बीजेपी सरकार छुट्टी मनाने...'