Rajasthan News: भरतपुर के बयाना थाना क्षेत्र के गांव खिरकवास में गंभीर नदी में नहाने गए चार बच्चे डूब गए. पता लगने पर ग्रामीणों ने दो बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. लेकिन दो बच्चे नदी के बहाव में बह गये. दोनों लापता बच्चों की तलाश में देर रात रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया.


अंधेरा होने के बाद एसडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू ऑपरेशन रोकना पड़ा. बच्चों का सुराग नहीं मिलने पर रात भर ग्रामीण नदी के तट पर बैठे रहे. मंगलवार की सुबह दोनों बच्चों के शव पानी में फूलकर बाहर तैरने लगे.


मृतकों की पहचान हेमेश और लवकुश के रूप में हुई. सुबह लगभग 6 बजे हेमेश का शव पानी में तैरता हुआ दिखाई दिया. लगभग एक घंटे बाद लवकुश का शव भी फूल कर ऊपर आ गया. बच्चों के शवों को ग्रामीणों ने बाहर निकाल लिया. प्रशासन को बच्चों के शव मिलने की सूचना दी गयी.  प्रशासन के साथ पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. मेडिकल की टीम को मौके पर बुलाया गया. पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.  




गंभीरी नदी में नहाते वक्त चार बच्चे डूबे, दो की मौत


बयाना के उप जिला कलेक्टर राजीव शर्मा ने बताया कि चार बच्चे गम्भीरी नदी में नहाने गए थे. पानी ज्यादा होने के कारण चारों नदी में डूब गए.| दो बच्चों को ग्रामीणों ने नदी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया. लेकिन दो बच्चों की तलाश में एसडीआरएफ की टीम जुटी रही. देर रात तक रेस्क्यू टीम को सफलता नहीं मिली. सुबह दोनों बच्चों के शव पानी पर तैरते मिले. बच्चों के शवों को बाहर निकाला गया. गांव में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए गये हैं. 




ये भी पढ़ें-


पाकिस्तान से सटे राजस्थान के जिलों में चल रहा था 'आधार कार्ड' स्कैम, लिया जा रहा था जानवरों की आंखों का स्कैन