Bharatpur Crime: पत्नी को जबरदस्ती जंगल में ले जाने लगे बदमाश, पति बचाने पहुंचा तो डीजल डालकर जला दिया पैर
भरतपुर के बयाना थाना इलाके में पत्नी को बचाने के दौरान चार दबंगों ने डीजल डालकर पति का पैर जला दिया. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है.
Crime in Bharatpur: राजस्थान में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. इसकी बानगी भरतपुर के बयाना थाना इलाके में देखने को मिली. कैला देवी झील का बाड़ा में पत्नी से अश्लील हरकतों का विरोध करने पर 4 बदमाशों ने डीजल डालकर पति का पैर जला दिया. पत्नी पत्नी मेले में जूस की दुकान चला रहे पिता को खाना देने जा रहे थे. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है. जानकारी के मुताबिक बयाना थाना इलाके के गांव नगला खुशप्रेम निवासी पीड़ित पति ने बताया कि पिता लक्खी मेले में गन्ना जूस की दुकान खोल रखी है.
चार लोगों पर पत्नी के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप
घटना 9 अप्रैल की देर रात की है. पीड़ित पत्नी के साथ पिता को दुकान पर खाना देने जा रहा था, तभी बदमाशों ने पत्नी को पकड़ लिया और छेड़छाड़ शुरू कर दी. पुलिस में शिकायत के अनुसार पत्नी से छेड़छाड़ का आरोप गांव के थान सिंह, गिर्राज प्रजापत और विश्राम प्रजापत, बच्चूसिंह पर लगाया गया है. चारों ने पीड़ित की पत्नी के साथ अश्लील हरकतें करना शुरू कर दी और पत्नी को जबरदस्ती जंगल में ले जाने लगे.
Kota: 'थप्पड़ कांड' में पूर्व विधायक भवानी सिंह को हाईकोर्ट से मिली जमानत, डीएफओ को मारा था तमाचा
पत्नी को बचाने आए पति के सिर पर दबंगों ने रखा हथियार
पति ने पत्नी को बचाने के लिए बदमाशों का विरोध किया. बदमाशों ने अवैध हथियार निकाल कर पीड़ित के सिर पर रख दिया और मारपीट शुरू कर दी. दंबगों की दबंगई यहीं तक नहीं रुकी बल्कि पति के पैर पर डीजल डालकर आग लगा दी. पति पत्नी दोनों के चिल्लाने की आवाज सुनकर कुछ लोग आये और आग से बचाया.
पुलिस ने बताया कि महिला के साथ छेड़छाड़ और मारपीट करने की शिकायत दर्ज कर ली गयी है. जानकारी में आया है कि बदमाशों और पीड़ित पक्ष के बीच पूर्व में भी झगड़ा हुआ था. इसलिए सभी बात को देखते हुए जांच की जा रही है. एएसपी राजेन्द्र वर्मा ने कहा कि परिवादी ने नामजद मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. तहकीक के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.