Bharatpur Teacher Student Marriage: भरतपुर में 42 वर्षीय टीचर और 22 साल की छात्रा ने शादी कर ली. जानकारी के मुताबिक, दोनों ने 'भागकर' अजमेर की कोर्ट में जाकर शादी कर ली. पिछले बुधवार की शाम को दोनों भरतपुर उपखण्ड मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और दोनों के बयान दर्ज किये गए. लड़की ने अपने पति के साथ रहने की सहमति जताई. परिजनों ने लड़की को अपने साथ ले जाने की काफी कोशिश की, लेकिन लड़की नहीं मानी और अपने टीचर के साथ चली गयी.
ट्यूशन पढ़ाने के दौरान हुआ प्यार, गुरु शिष्य का रिश्ता तार तार
डीग थाना इलाके के जनूथर गांव स्थित आईटीआई कॉलेज में 42 वर्षीय सतवीर इंग्लिश के शिक्षक हैं. छात्रा सोनिया के घर पर इंग्लिश का ट्यूशन पढ़ाने के दौरान दोनों में प्रेम प्रसंग हो गया. सतवीर के दो अन्य भाई भी हैं मगर तीनों भाइयों की शादी नहीं हो पा रही है. सोनिया जनवरी से बुआ के घर भरतपुर में आकर बुद्ध की हाट कॉलोनी में रह रही थी.
दोनों 21 जनवरी को घर से भाग निकले और कोर्ट मैरिज कर ली. लड़की के गायब होने पर फूफा ने खोजबीन की. पता नहीं चलने पर मथुरा गेट थाने में सोनिया के लापता होने की शिकायत दर्ज करा दी. उपखंड मजिस्ट्रेट देवेंद्र परमार के सामने सोनिया बुधवार को पेश हुई और बयान दर्ज कराया. उसने टीचर पति सतवीर के साथ जाने की सहमति जताई. पुलिस ने सोनिया को पति के साथ भेज दिया.
Judge पर उत्पीड़न का आरोप लगा कर इस्तीफा देने वाली महिला जज 8 साल बाद नौकरी पर बहाल, SC ने दी राहत