Lumpy Virus News: पश्चिम राजस्थान (Rajasthan) में गायों पर कहर ढहाने के बाद लंपी वायरस (Lumpy Virus) अब पूर्वी राजस्थान में भी तेजी से बढ़ रहा है. इस वायरस को लेकर पशुपालन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. भरतपुर (Bharatpur) जिले के कामां, पहाड़ी, नगर, सीकरी, गोपालगढ़, डीग क्षेत्र के गौवंश में लंपी वायरस के लक्षण अधिक मिल रहे हैं. अब तक 424 सस्पेक्टेड गौवंश सामने आये हैं जिन्हें पशुपालन विभाग ने अलग से आइसोलेट किया है. नगर निगम की नन्दी गौशाला की 6 गौवंश के पहले जो सेम्पल जांच के लिए भेजे गए थे उनमे तीन गौवंशों में लंपी वायरस की पुष्टि हुई है. उनकी रिपोर्ट आने पर पता चला कि तीन गौवंश लंपी वायरस के पॉजिटिव पाए गए. 


भरतपुर जिले में ही 424 सस्पेक्टेड गौवंश मिले


पशुपालन विभाग के संभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. गजेन्द्र सिंह चाहर ने बताया कि लंपी वायरस को लेकर भरतपुर जिले के पशुपालन विभाग के आला अधिकारी अलर्ट हैं. भरतपुर जिले में चिकित्सकों की मोबाइल टीम बनाकर गौशालाओं और गांव में जाकर चेक कर रहे हैं. अभी भरतपुर जिले में ही 424 सस्पेक्टेड गौवंश मिले हैं जिसमें तीन गौवंश की मौत भी हुई है. 


डॉ. चाहर ने बताया कि पशुपालन विभाग द्वारा गठित टीमों ने अब तक 7 लाख पशुओं को गांव-गांव जाकर चेक किया इसलिए स्थिति कन्ट्रोल में है. पशुपालन विभाग द्वारा 26 अगस्त तक 23 हजार गोट पॉक्स वैक्सीन गांव-गांव जाकर पशुओं में लगाई जा चुकी है. पशुपालन विभाग के चिकित्सकों के मोबाइल टीम भी गौशाला में जाकर नियमित गौवंश को चेक कर रहे हैं और गाइडलाइन जारी कर रही है. कहीं गोवंश सस्पेक्टेड नजर आता है तो उसको आइसोलेट किया जा रहा है. राहत की बात यह है कि भरतपुर जिले में 16 गौशाला है लेकिन वहां के गौवंश में लंपी वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है. 


70 गोवंश ठीक हो गए


पशुपालन विभाग के संभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. गजेन्द्र सिंह चाहर ने बताया कि भरतपुर जिले में 424 पशु लंपी वायरस के सस्पेक्टेड मिले हैं. पशुपालन विभाग द्वारा इलाज शुरू किया गया जिसमें से लगभग 70 गोवंश ठीक हो गए है जिनको आइसोलेट से बाहर निकाल कर अलग से रखा गया है. लंपी वायरस में गाय के शरीर पर फुंसी हो जाती है जिन से खून निकलने लगता है और वह चारा खाना छोड़ देती है. साथ ही दूध देना बंद कर देती है. इसमें गाय को बुखार भी आता है इसलिए पशुपालन विभाग के चिकित्सक कुछ ट्रीटमेंट शुरू करते हैं.
         
लंपी वायरस को लेकर विधायक कोटे से जारी किया बजट 


राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने 20 लाख, कैबिनेट मंत्री भजन लाल जाटव ने 10 लाख और राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने 10 लाख रुपये विधायक कोटे से पशुओं में फैल रहे लंपी वायरस की दवाई और वैक्सीन खरीदने को दिये.


Rajasthan Student Union Election Results: भरतपुर जिले में सिर्फ एक सीट पर मिली NSUI को जीत, ABVP का रहा दबदबा


Bharatpur: भरतपुर में छात्र संघ चुनाव में वोट डालने आया इनामी बदमाश, पुलिस ने किया गिरफ्तार