Rajasthan Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव के लिए प्रथम चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना है. प्रथम चरण में 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीट पर मतदान  होगा. राजस्थान की 12 लोकसभा सीट पर प्रथम चरण में मतदान होगा. भरतपुर लोकसभा सीट पर चुनाव के लिए जिला निर्वाचन विभाग और पुलिस विभाग ने कमर कस ली है. भरतपुर लोकसभा का चुनाव शांतिपूर्ण निष्पक्ष और भयमुक्त कराने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है.
  

 

भरतपुर लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान 19 अप्रैल को होना है. शांतिपूर्ण ,निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान कराने के लिए केंद्र से बीएसएफ और सीआरपीएफ की 17 कंपनी भरतपुर आएंगी. भरतपुर लोकसभा क्षेत्र में भरतपुर जिले की 4 विधानसभा डीग जिले की 3 विधानसभा और एक अलवर जिले की कठूमर विधानसभा क्षेत्र के मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सांसद को चुनेंगे.

 

शांतिपूर्ण ,निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव कराने के लिए सीट पर मतदान कराने के लिए बूथों पर पुलिस बल तैनात किया जाएगा. जिले के संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर सीसीटीवी कैमरा भी लगाए जाएंगे जिससे चुनाव निष्पक्ष और भयमुक्त संपन्न हो. 

   

17 अर्द्ध सैनिक बल की कंपनियां आएंगी चुनाव कराने के लिए 

 

भरतपुर लोकसभा क्षेत्र की आठों विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए केंद्र से लगभग 17 कंपनियां बीएसएफ की और सीआरपीएफ की भरतपुर आएंगी. भरतपुर लोकसभा क्षेत्र में पुलिस बल तैनात किया गया है.  

 

6000 से ज्यादा पुलिसकर्मी और अधिकारी संभालेंगे मोर्चा 

 

भरतपुर लोकसभा क्षेत्र की आठों विधानसभा क्षेत्र में चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए केंद्र से आई 17 कंपनियों सहित होमगार्ड ,जीआरपी ,एसटीएफ सहित लगभग 6000 हजार सुरक्षाकर्मी शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए मोर्चा संभालेंगे.  

 

 क्या कहना है पुलिस अधीक्षक का ?

 

पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया है कि लोकसभा के चुनाव को मद्देनजर रखते हुए जिला पुलिस द्वारा लोकसभा क्षेत्र भरतपुर में लगभग 6000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किये जायेंगे. लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण ,निष्पक्ष और भयमुक्त करवा सकें ख़ुशनयमा माहौल मिलेगा. अपने मताधिकार का प्रयोग कर मतदान कर सके इस उद्देश्य के लिए जिला पुलिस कटिबद्ध है. 17 कम्पनी अर्द्ध सैनिक बलों की केंद्र द्वारा भेजी गई है.  अर्द्ध सैनिक बलों की कंपनियों को संवेदनशील मतदान केंद्र पर तैनात किया जाएगा. आमजन में विश्वास के लिए भी केंद्र द्वारा भेजी गई कंपनियों को इस्तेमाल में लिया जायेगा.