Bharatpur: गंभीरी नदी में पांचना बांध से 7 गेट खोलकर 38 हजार क्यूसेक पानी की निकासी, अलर्ट जारी
Bharatpur Rainfall: पांचना बांध से गंभीरी नदी में पानी छोड़ा गया है. खतरे को देखते हुए गम्भीरी नदी किनारे बसे गांवों में प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है. जलबहाव क्षेत्र में जाने से मना किया गया है.
Rajasthan Monsoon Rainfall: पूर्वी राजस्थान में कई दिनों से झमाझम बरसात का दौर जारी है. बारिश के पानी से नदी नाले उफान पर हैं. करौली जिले के पांचना बांध में पानी की आवक बढ़ गयी है. गंभीरी नदी में पांचना बांध से लगभग 38 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है.
पानी की निकासी के लिए प्रशासन को 7 गेट खोलने पड़े. पांचना बांध से गंभीरी नदी में छोड़ा गया पानी भरतपुर की तरफ बढ़ रहा है. खतरे को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है. पटवारी, गिरदावर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भेज कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
प्रशासन की टीम जलभराव क्षेत्र में नहीं जाने की अपील कर रही है. पशुओं को भी नहीं भेजने की हिदायत दी गयी है. मौसम विभाग ने अभी पांच दिन तक बरसात का अलर्ट जारी किया है. पांचना बांध से पानी की निकासी और बरसात को देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट मोड में है. आज सोमवार को सहकारिता सचिव और जिला प्रभारी सचिव सुचि त्यागी भरतपुर पहुंची. उन्होंने कलेक्टर डॉ अमित यादव, जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा, अतिरिक्त कलेक्टर शहर श्वेता यादव के साथ सेवला हैड, समोगर पुल और गम्भीर नदी का मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया.
जल भराव क्षेत्र का निरीक्षण करने ट्रैक्टर ट्रॉली से पहुंचे कलेक्टर
कलेक्टर डॉ अमित यादव प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर जल भराव क्षेत्र का निरीक्षण करने निकले. लगातार वर्षा से भरतपुर की एक दर्जन कॉलोनियों में पानी भर गया है. प्रशासन की टीम पंप लगाकर पानी को निकालने का प्रयास कर रही है.
जल भराव क्षेत्र में कलेकटर ने निगरानी रखने का आदेश दिया है. कलेक्टर के निर्देश का पालन यूआईटी सचिव ऋषभ मंडल, आयुक्त नगर निगम रिछपालसिंह बुरड़क, अतिरिक्त कलेक्टर प्रशासन नीरज कुमार मीणा, अतिरिक्त कलेक्टर शहर श्वेता यादव, सहायक कलक्टर ओपी मीना, नगर निगम, यूआईटी इंजीनियर भी कर रहे हैं निरीक्षण. भारी बारिश से एक दर्जन कॉलोनियां भर गयी. अब कॉलोनियों से पानी निकालने की व्यवस्था की जा रही है.
ये भी पढ़ें-Rajasthan Accident: वीडियो बनाते समय बेकाबू होकर नहर में गिरी कार, पिता-पुत्र और पोते की मौत