Rajasthan Rainfall: भरतपुर के बयाना तहसील में आज (रविवार) दर्दनाक हादसा हो गया. बाणगंगा नदी में डूबकर सात युवकों की मौत हो गयी. मृतक श्रीनगर गांव के रहने वाले थे. हादसा रील बनाने और नहाने के दौरान हुआ. मरने वालों की पहचान 20 वर्षीय पवन जाटव, 14 वर्षीय सौरभ जाटव, 18 वर्षीय भूपेंद्र जाटव, 18 वर्षीय शांतनु जाटव, 20 वर्षीय लक्खी जाटव, 22 वर्षीय पवन जाटव, 16 वर्षीय गौरव जाटव के रूप में हुई है. पवन, सौरभ और गौरव तीनों चचेरे भाई थे. नहाने गये युवकों में से किसी को भी तैरना नहीं आता था.
जानकारी के अनुसार 7 युवक नदी में डूबने लगे. आठवें लड़के ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों को हादसे की सूचना दी. ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर सातों युवकों का रेस्क्यू किया. नदी से सातों युवकों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया. डॉक्टरों ने सभी 7 युवकों को मृत घोषित कर दिया. बताया गया है कि सभी मृतकों की आपस में रिश्तेदारी थी. मृतक भूपेंद्र के ताऊ जगदीश ने बताया है कि बिना बताये सभी लोग नदी में पानी को देखने चले गए.
नहाने के दौरान हुआ दर्दनाक हादसा
नहाने वक्त युवकों के डूबने पर गांव वालों को सूचना मिली. ग्रामीणों ने नदी किनारे पहुंचकर युवकों को नदी से बाहर निकाला. मौके पर पहुंचे कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने बताया है कि 7 बच्चे बाणगंगा नदी में नहाने और रील बनाने के लिए गए थे. पानी में डूबे बच्चों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकालकर अस्पताल लाया गया.
डॉक्टरों ने 7 बच्चों को मृत घोषित कर दिया. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को काफी समय से जागरूक किया जा रहा है कि बरसात का पानी नदी में आ गया है.
बाणगंगा नदी में डूबकर सात की मौत
नदी के बहाव क्षेत्र में नहीं जाने की लगातार सलाह दी जा रही है. पशुओं को भी जलबहाव क्षेत्र की तरफ ले जाने से मना किया गया है. जागरूक करने के बाद भी लोग जलबहाव क्षेत्र की तरफ जा रहे हैं. उसी का परिणाम है कि आज हादसा हो गया. गौरतलह बै कि पूर्वी राजस्थान में कई दिन से लगातार बारिश हो रही है. बारिश के पानी से नदी नाले उफान पर हैं. बाणगंगा नदी लबालब भर गयी है.
ये भी पढ़ें: कोटा में पत्थरों से सिर कुचल कर युवक की हत्या, हॉस्पिटल के पीछे मिला शव, जांच में जुटी पुलिस