भरतपुर में चला एरिया डोमिनेशन अभियान, सड़कों पर उतरी पुलिस की 306 टीम, 709 अपराधी गिरफ्तार
Bharatpur News: एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत छह जिलों में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस की 306 टीम ने दबिश देकर कुल 709 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.
Rajasthan News: भरतपुर रेंज में एक दिन के लिए एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया गया. अभियान के तहत कुल 709 अपराधियों की गिरफ्तारी हुई. 1251 पुलिसकर्मियों की 306 टीम गठित कर कार्रवाई की गयी. पुलिस की टीमों ने 1119 जगहों पर दबिश दी.
आईजी राहुल राहुल प्रकाश के निर्देश पर भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी और डीग जिले में एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया गया. उन्होंने बताया कि अभियान के लिए हार्डकोर अपराधियों, हिस्ट्रीशीटर और वांछित बदमाशों की सूची बनाई थी.
अभियान को पूरा करने के लिए 1251 पुलिसकर्मियों की 306 टीमों का गठन किया गया. एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत कई को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनमें महिला अत्याचार के 15 आरोपी, 35 जघन्य अपराधों में शामिल अपराधी, 147 स्थाई वारंटी, 88 सामान्य अपराधों में शामिल अपराधी, 6 इनामी अपराधी, 1 आदतन अपराधी, आर्म्स अपराधी 8, 2 हार्डकोर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. एनडीपीएस एक्ट और आबकारी मामलों में वांछित अपराधियों की भी गिरफ्तारी हुई.
छह जिलों में चला एरिया डोमिनेशन अभियान
बीएनएसएस के तहत और 111 अपराधियों को नए मामलों में गिरफ्तार किया गया. अवैध मादक पदार्थों के ममले में एक की गिरफ्तारी हुई है. तस्कर के पास से 5 .83 ग्राम स्मैक जब्त की गई. अवैध हथियार रखने के मामले में चार नये मामले दर्ज 3 आरोपियों को पकड़ा गया. आरोपियों के पास से 2 टोपीदार बंदूक, 4 देसी कट्टे मय कारतूस जब्त किए गए हैं. अवैध शराब का कारोबार करने वालों पर भी पुलिस ने शिकंजा कसा है.
पुलिस कर्मियों की 306 टीम सड़क पर उतरी
45 मुकदमा दर्ज कर 46 शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों से 12 हजार 117 देसी शराब के पव्वे, 15 लीटर हथकड़ शराब बरामद की गयी है. विशेष अधिनियम के तहत 31 मुकदमा दर्ज कर 53 अपराधियों पर शिकंजा कसा गया. अवैध खनन के खिलाफ 8 मुकदमा दर्ज कर 14 आरोपियों को पकड़ा गया. आईजी राहुल राहुल प्रकाश ने बताया कि एरिया डोमिनेशन अभियान 25 नवम्बर सुबह से 26 नवंबर की मध्यरात्रि तक चला.
ये भी पढ़ें-
अजमेर शरीफ दरगाह को शिव मंदिर बताने वाली याचिका मंजूर, 20 दिसंबर को अगली सुनवाई