Bharatpur Accident News: राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर (Bharatpur) जिले के कामां थाना क्षेत्र के धर्मशाला (Dharmshala) गांव से पिकअप गाड़ी में सवार होकर लगगभग 35 बच्चे परीक्षा देने जा रहे थे. इसी दौरान अचानक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में 20 बच्चे घायल हो गए. 


मंगलवार से ही शुरू हुई परीक्षा
मंगलवार से प्रदेश में 8 वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू हुई. इसी में शामिल होने धर्मशाला गांव के लगभग 35 बच्चे कामां परीक्षा देने जा रहे थे. इसी दौरान अचानक पिकअप अनियंत्रित हो गई और खड़े ट्रक से टकरा गई. ट्रक से टकराने के बाद वैन वहीं पर पलट गई.


परीक्षा दिलवाने साथ जा रहे थे टीचर
जानकारी के अनुसार कामां के अंगरावली गांव के पास बच्चों को लेकर जा रही पिकअप गाड़ी पलट गई. जानकारी हो कि धर्मशाला गांव के मेवात पब्लिक स्कूल और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के बच्चों का सेंटर कामां के गोपीनाथ हाई स्कूल में है. बच्चों को पेपर दिलवाने के लिए एक टीचर भी उनके साथ जा रहे थे. सभी 35 बच्चों को कामां लाने के लिए एक पिकअप की व्यवस्था की गई. बच्चों को पिकअप में बैठाकर कामां पेपर दिलवाने के लिए रवाना कर दिया गया.


ट्रक से टकराने के बाद पलट गई वैन
बच्चों को सेंटर पर ले जाने के दौरान अचानक पिकअप वैन अनियंत्रित हो गई और सड़क के बगल में खड़े एक ट्रक से टकरा गई. इसके बाद पिकअप वैन पलट गई, घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने बच्चों को पिकअप से बाहर निकाला और एम्बुलेंस बुलाकर सभी को अस्पताल पहुंचाया.


जख्मी बच्चों का चल रहा इलाज
कामां के सीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि मेवात उच्च प्राथमिक विद्यालय के 8वीं के छात्र एक साथ गोपीनाथ मोहल्ले में सेंटर पर परीक्षा देने आ रहे थे. गांव के पास पिकअप वैन सड़क पर चढ़ते ही लहरा गई और खड़े ट्रक से टकरा कर पलट गई. इस घटना में कुछ बच्चे घायल हो गए. घायल बच्चों को अस्पताल लेकर प्राथमिक उपचार कराया गया. जिन बच्चो को मामूली चोट थी, उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद परीक्षा सेंटर पर भेज दिया गया है. बाकी बच्चों का इलाज जारी है.


यह भी पढ़ें : Ajmer News: अजमेर में बने डिज्नीलैंड में कई फीट ऊंचाई से नीचे गिरा झूला, 17 से अधिक लोग घायल