Bharatpur Protest News: राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) के अरौदा गांव के पास जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे (Jaipur-Agra National Highway) पर माली, सैनी, कुशवाहा और मौर्य समाज का 12 प्रतिशत आरक्षण (Reservation) की मांग को लेकर चक्का जाम छठवें दिन भी जारी है. आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक मुरारी लाल सैनी (Murari Lal Saini) के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) से मुलाकात की थी. इन लोगों ने आंदोलन स्थल पर पहुंचकर आंदोलनकारियों को इसकी जानकारी दी.
आंदोलनकारियों ने समिति के सदस्यों को बताया कि बुधवार सुबह मोहन सिंह नाम के व्यक्ति ने आरक्षण के मुद्दे पर आंदोलन स्थल पर ही फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. उसके परिवार को एक करोड़ रुपये और सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रखा जाएगा. वहीं, मुराली लाल सैनी ने उन्हें बताया कि वह समाज के लोगों से अलग नहीं हैं, जो फैसला समाज का होगा, वह उसमें उनका साथ देंगे. बुधवार सुबह 6 बजे जब आंदोलन स्थल पहुंचे तो उन्हें मोहन सिंह का शव पेड़ से लटका मिला. इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया है. मोहन सिंह के परिजन भी आंदोलनकारियों के साथ आंदोलन स्थल पर बैठे हुए हैं. उनका कहना है कि जब तक सरकार मुआवजा नहीं देती आंदोलन जारी रहेगा.
इंटरनेट बंद की अवधि बढ़ाई
उधर, संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने माली, सैनी, कुशवाहा और मौर्य समाज द्वारा बुलाए गए आरक्षण आंदोलन को देखते हुए भरतपुर की तीन तहसील में इंटरनेट बंद की अवधि को बढ़ा दिया है. वैर ,भुसावर और नदबई में इंटरनेट की 2G, 3G, 4G, 5G,डाटा इंटरनेट सेवा को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. यह आदेश 26 अप्रैल की रात 12 बजे तक जारी रहेगा.
उधर, संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने माली, सैनी, कुशवाहा और मौर्य समाज द्वारा बुलाए गए आरक्षण आंदोलन को देखते हुए भरतपुर की तीन तहसील में इंटरनेट बंद की अवधि को बढ़ा दिया है. वैर ,भुसावर और नदबई में इंटरनेट की 2G, 3G, 4G, 5G,डाटा इंटरनेट सेवा को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. यह आदेश 26 अप्रैल की रात 12 बजे तक जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें-