एक्सप्लोरर
Bharatpur: शराब पीकर घर आने पर पत्नी करती थी झगड़ा, पति ने गुस्से में पी लिया टॉयलेट क्लीनर, गई जान
Bharatpur News: भरतपुर में पति-पत्नी के विवाद ने घातक रूप धारण कर लिया. शराबी पति ने पत्नी द्वारा विरोध करने पर जहरीली पदार्थ पी लिया और फिर पेट की जलन शांत करने के लिए कोल्ड ड्रिंक मांगने लगा.

(पत्नी की टोकाटाकी नहीं थी पसंद, पति ने कर ली खुदकुशी)
Source : सतपाल सिंह
Bharatpur News: भरतपुर (Bharatpur) में एक व्यक्ति ने पत्नी से झगड़ा होने के बाद टॉयलेट क्लीनर (Toilet Cleaner) पी लिया जिससे उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि वह रोज शराब (Liquor) पीता था जिसका पत्नी विरोध करती थी. इस बात पर दोनों की रोज लड़ाई होती थी. इसी बात से वह नाराज रहता था और गुस्से में आकर जहरीला पदार्थ पी गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उसने वहां दम तोड़ दिया.
राजस्थान के भरतपुर जिले के कुम्हेर कस्बे में रहने वाला एक व्यक्ति शराब पीने का आदी था और वह रोजाना शराब पीता था. पति जब शराब पीकर घर पहुंचता तो शराब पीने को लेकर पत्नी-पति में रोजाना झगड़ा होता था. युवक 26 मई को देर शाम को शराब पीकर अपने घर पहुंचा तो उसकी पत्नी ने फिर शराब पीने को लेकर उससे झगड़ा किया. झगड़े से नाराज होकर पति ने शराब के नशे में टॉयलेट साफ करने का क्लीनर पी लिया. पत्नी द्वारा परिजनों को सूचना दी गई जिसपर परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने घटना पर दी यह जानकारी
कुम्हेर थाना के हेड कांस्टेबल अशोक फौजदार ने बताया कि मृतक की पहचान विनोद जाटव (48) के रूप में हुई है. वह मजदूरी करता था और जो कमाता था उन पैसों से शराब पी लेता था. वहीं, जब उसने पत्नी से लड़ाई के बाद टॉयलेट क्लीनर पिया तो उसके पेट में जलन होने लगी. उसने कोल्ड ड्रिंक भी मंगा कर पी ली लेकिन विनोद की हालत ख़राब होती गई. विनोद की हालत खराब देख परिजनों ने उसे कुम्हेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां से उसे जिला अस्पताल को रेफर कर दिया. जिला अस्पताल में इलाज के दौरान विनोद की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion