Bharatpur Crime News: भरतपुर (Bharatpur) में 100 रुपये का लालच देकर पीएचईडी (PHED) के ठेकेदार ने सफाई के लिए 16 वर्षीय लड़के को पानी की टंकी (Water Tank) में उतार दिया. किशोर की टंकी में डूबने से मौत हो गई. ठेकेदार और उसके दो बेटों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. यह शिकायत किशोर की मां ने दर्ज कराई है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.
किशोर की मां ने ठेकेदार पर लगाए यह आरोप
ओमवती ने बताया कि ''पति मानसिंह जाटव की कई वर्ष पहले बीमारी के कारण मौत हो गई है और मजदूरी करके मैं अपने परिवार का पालन पोषण करती हूं. गांव का ही ठेकेदार मेरे 16 वर्षीय बच्चे को 100 रुपये का लालच देकर आकाशीय पानी की टंकी की सफाई के लिए ले गया. जब बच्चा पानी की टंकी के अंदर सफाई कर रहा था तभी ठेकेदार ने पानी चला दिया जिससे मेरा बच्चा पानी के पाइप में फंस गया और उसकी मौत हो गई.'' नदबई थाना प्रभारी कैलाश चंद मीणा ने बताया कि मृतक बच्चे की मां ने ठेकेदार समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.