Bharatpur Crime News: भरतपुर (Bharatpur) में 100 रुपये का लालच देकर पीएचईडी (PHED) के ठेकेदार ने सफाई के लिए 16 वर्षीय लड़के को पानी की टंकी (Water Tank) में उतार दिया. किशोर की टंकी में डूबने से मौत हो गई. ठेकेदार और उसके दो बेटों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. यह शिकायत किशोर की मां ने दर्ज कराई है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.  


उधर, जानकारी के अनुसार घटना नदबई थाना क्षेत्र के गांव रायसीस की है. शुक्रवार देर शाम 16 वर्षीय बच्चा कर्मवीर अपने दो दोस्तों के साथ घर के बाहर खेल रहा था. उसी समय गांव का रहने वाला पीएचईडी विभाग का ठेकेदार रामलाल जाटव आया जो  गांव की आकाशीय पानी की टंकी की सफाई और पानी की सप्लाई काम करता है. वह बच्चों को 100 रुपये का लालच देकर पानी की टंकी की सफाई करने ले गया. 

 

ठेकेदार रामलाल जाटव ने तीनों लड़कों को आकाशीय पानी की टंकी के अंदर सफाई करने के लिए उतार दिया. जब बालक सफाई कर रहे थे उसी समय ठेकेदार ने टंकी में पानी डालना शुरू कर दिया और 16 वर्षीय लड़का टंकी के अंदर पानी के पाइप में फंस गया और उसकी मौत हो गई.  सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया. किशोर की मां ओमवती देवी ने गांव के ही रहने वाले ठेकेदार रामलाल जाटव और उसके दो बेटे यदुवीर और पुष्पेंद्र के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.


किशोर की मां ने ठेकेदार पर लगाए यह आरोप 
ओमवती ने बताया कि ''पति मानसिंह जाटव की कई वर्ष पहले बीमारी के कारण मौत हो गई है और मजदूरी करके मैं अपने परिवार का पालन पोषण करती हूं. गांव का ही ठेकेदार मेरे 16 वर्षीय बच्चे को 100 रुपये का लालच देकर आकाशीय पानी की टंकी की सफाई के लिए ले गया. जब बच्चा पानी की टंकी के अंदर सफाई कर रहा था तभी ठेकेदार ने पानी चला दिया जिससे मेरा बच्चा पानी के पाइप में फंस गया और उसकी मौत हो गई.'' नदबई थाना प्रभारी कैलाश चंद मीणा ने बताया कि मृतक बच्चे की मां ने ठेकेदार समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.