Bharatpur Crime News: राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) जिले में सुजान गंगा नहर में एक महिला अपनी 10 साल की बेटी को लेकर कूद गई. डूबने से मां और बेटी की मौत (Death) हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. परिजनों का कहना है कि महिला मानसिक रूप से बीमार थी, जिसका 10 साल से इलाज चल रहा था.


कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ा मोहल्ला के रहने वाले हीरा (35) ने बताया कि उसकी पत्नी योगिता (32) मानसिक रूप से बीमार थी. उसका 10 साल से इलाज चल रहा था. हीरा के दो बच्चे हैं. जिसमें सबसे बड़ा बेटा निश्चय (11) और उससे छोटी बेटी खूबी (10) थी. योगिता कभी ठीक हो जाती और कभी इधर-उधर की बातें करने लगती. उसे लगने लगा था कि वह ठीक नहीं हो पाएगी.

 

पति के काम पर जाते ही घर से निकली योगिता
आज सुबह लगभग 10 बजे हीरा काम करने के लिए घर से चला गया. तभी योगिता ने अपने बेटे निश्चय से कहा कि वह खूबी को लेकर पार्क में जा रही है. ज़ब योगिता 11 बजे तक घर नहीं लौटी तो हीरा को कॉल किया गया. हीरा ने घर पहुंचकर दोनों की तलाश करनी शुरू की. हीरा बस स्टैंड से लेकर रेलवे स्टेशन पर योगिता और खूबी को ढूंढने लगा. उसने अपने आसपास के लोगों को भी योगिता और खूबी के बारे में बताया. आसपास के लोग भी दोनों को ढूंढने लगे.


पड़ोसी ने दी पत्नी-बेटी का शव मिलने की खबर
इस बीच, हीरा के पड़ोसी ने दो शव सुजान गंगा नहर में तैरते देखे. जिसके बाद उसने फोन कर हीरा को बताया. हीरा और उसके परिजन सुजान गंगा नहर पहुंचे और शवों के बारे में कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को बाहर निकाला. जिसके बाद दोनों के शवों को आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया गया. जिसके बाद दोनों के शवों का पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


पुलिस के तरफ से बताई गई यह बात
कोतवाली थाना के एएसआई चंद्रशेखर ने बताया है कि सूचना मिली थी कि मंशा माता मंदिर के पास सुजान गंगा नहर में दो शव पानी में तैर रहे हैं. पुलिस सूचना पर तुरंत मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकलवाया. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.


ये भी पढ़ें- Rajasthan: इल्ली के प्रकोप से कोटा के किसानों में मचा हड़कंप, कृषि वैज्ञानिकों ने बचाव के लिए दी ये सलाह