Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले के कामां नगर पालिका (Kaman Municipality) की कांग्रेस चेयरमैन के घर पर जयपुर ACB ने छापा मारा है. ACB ने नगर पालिका की चेयरमैन गीता खंडेलवाल (Geeta Khandelwal) के ड्राइवर हरी सिंह (हरिया) से रिश्वत की राशि एक लाख 32 हजार रुपये बरामद किए हैं. कार्रवाई के दौरान नगर पालिका का अधिशाषी अधिकारी श्याम बिहारी गोयल और चेयरमैन का पति भगवान दास खंडेलवाल फरार हो गए. यह रिश्वत कंस्ट्रक्शन कंपनी के 50 लाख के बिल पास करवाने के एवज मांगी गई थी.
बिल पास कराने के एवज में मांगे थे रुपये
फिलहाल ACB की टीम चेयरमैन गीता खंडेलवाल से पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार डीग कस्बे की करन कंस्ट्रक्शन कंपनी ने कामां कस्बे में सड़क बनाई थी. कंस्ट्रक्शन कंपनी ने सड़क बनाने के बाद 50 लाख के बिल पास करवाने के लिए नगर पालिका में बिल लगाए थे. बिल पास करने के एवज में कंस्ट्रक्शन कंपनी से एक लाख 32 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की गई थी. जिसके बाद आज कंस्ट्रक्शन कंपनी का ठेकेदार एक लाख 32 हजार रुपये की रिश्वत लेकर चेयरमैन के घर पहुंचा. जैसे ही ठेकेदार ने चेयरमैन के ड्राइवर को रिश्वत की रकम दी तो जयपुर ACB टीम ने छापा मार दिया.
अन्य अधिकारियों की भी हो सकती है मिलीभगत
ACB के अधिकारियों को देख चेयरमैन का पति भगवान दास खंडेलवाल और अधिशाषी अधिकारी श्याम बिहारी गोयल दोनों भाग गए. वहीं ACB के अधिकारियों ने चेयरमैन के ड्राइवर को रिश्वत की रकम के साथ पकड़ लिया. फिलहाल ACB के अधिकारी चेयरमैन गीता खंडेलवाल से पूछताछ कर रहे हैं. बताया जा रहा है की घूसकांड में नगर पालिका के कई और अधिकारी भी मिले हो सकते हैं. यह कार्रवाई जयपुर ACB के एडिशनल एसपी विजेंद्र सिंह शेखावत की नेतृत्व में की गई है.
ACB के अधिकारी ने क्या कहा?
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के डीएसपी परमेश्वर लाल ने बताया की 1 लाख 32 हजार की रिश्वत मांगी थी परिवादी का लगभग 50 लाख का पेमेंट बाकी था इसकी एवज में इन्होने 1 लाख 32 हजार जारी किये चेयरमैन के पति भगवान दास ने कहा मुझको 1 लाख 32 हजार दे दो बाद में सेटलमेंट कर लेंगे . उसके बाद ACB ने अपनी करवाई शुरू की उनको एक लाख 32 हजार रुपये दे दिए उनको ACB कार्रवाई की भनक लग गई और भनक लगते ही वो भाग गये. उनके ड्राईवर हरी सिंह से रुपये बरामद कर लिए गए हैं. दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है.