Bharatpur: पोखर में गिरी मासूम बेटी को बचाने के लिये मां ने लगाई छलांग, डूबने से दोनों की मौत
Rajasthan News: सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सिविल डिफेंस की टीम को बुलाया. सिविल डिफेंस की टीम ने पोखर से मां का शव बरामद किया. दो घंटे की तलाश के बाद बेटी का शव भी मिल गया.
Bharatpur Accident: भरतपुर के पचौरा गांव में मां-बेटी की दर्दनाक मौत हो गई. बकरियों को पानी पिलाते समय 13 वर्षीय बेटी पूनम फिसलकर पोखर में गिर गई. बेटी को बचाने के लिए मां नगीना ने पोखर में छलांग लगा दी. लेकिन मां पूनम को नहीं बचा सकी और दोनों की डूबने से मौत हो गई. पूनम 36 वर्षीय मां नगीना के साथ बकरियां चराने घर से 5 सौ मीटर दूर पोखर पर गई थी.
बकरियों को चराने के बाद पोखर पर पूनम पानी पिलाने गई. इस दौरान पांव फिसलने से पोखर में गिर गई. पोखर में पूनम को डूबता देख मां ने भी छलांग लगा दी. पूनम को बचाने गई मां को डूबता देख बड़ी बेटी ऋषिका भी पोखर में कूद गई. पोखर में डूब रही ऋषिका को चचेरी बहन अनीता ने रस्सी डालकर बाहर निकाला.
पोखर में बेटी को बचाने गई मां की भी मौत
गांव पहुंचकर दोनों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी. परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सिविल डिफेंस की टीम को बुलाया. सिविल डिफेंस की टीम ने पोखर में मां-बेटी की तलाश शुरू की. पोखर से नगीना का शव बरामद हो गया. पुलिस ने नगीना के शव का पोस्टमार्टम कराने अस्पताल भेजा. दो घंटे की तलाश के बाद पूनम का शव भी पोखर में मिल गया.
बकरियों को पानी पिलाते समय हुआ हादसा
बताया जाता है कि पानी से भरा पोखर 20 फुट गहरा है. मां-बेटी के शव को कुम्हेर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. परिवार में मृतिका पूनम तीसरे नंबर की थी. पूनम के पिता रंजीत मजदूरी करते हैं. रंजीत के घर की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है. एक ही घर से दो लोगों की मौत के बाद गांव में मातम पसरा है.