Rajasthan Accident: राजस्थान के भरतपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है. भरतपुर जिले के हलैना थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. वृंदावन से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धांलुओं की कार की पास खड़ी स्कूल बस में पीछे से जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई.


वहीं कार में सवार परिवार के अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में मृतक व्यक्ति के पिता, मां, पत्नी और दो बेटियां घायल हो गईं. फिलहाल सभी को आईसीयू में भर्ती किया गया है. सभी का इलाज जारी है.


दर्शन कर वृंदावन से जयपुर जा रहे थे वापस
मृतक के रिश्तेदार शशिकांत ने बताया कि पूरा परिवार वृंदावन दर्शन करने गया था. परिवार के सभी सदस्य दर्शन करने के बाद शाम के वक्त वापस वृंदावन से जयपुर अपने घर जा रहे थे. तभी यह हादसा हो गया. कार में जगदीश (65) उसकी पत्नी लक्ष्मी (60), जगदीश का बेटा मुकेश (40) मुकेश की पत्नी रीना मुकेश की बेटियां काशवी (13), आरवी (7) निवासी प्रताप नगर जयपुर मौजूद थे.


पूरा परिवार घायल, एक की मौत


 शाम लगभग 5 बजे वह हलैना थाना क्षेत्र के नसवारा गांव से निकलते ही एक सड़क किनारे स्कूल की बस खड़ी थी, बस में पीछे से कार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें पूरा परिवार घायल हो गया. घटना को देख आसपास के लोग मौके पर इकट्ठे हो गए, जिसके बाद कार से सभी को बाहर निकाला गया. 


सभी को तुरंत एम्बुलेंस की सहायता से हलैना अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से सभी को भरतपुर रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान मुकेश की मौत हो गई. रीना और जगदीश की हालत गंभीर बताई गई है, सभी घायलों को आईसीयू वार्ड में भर्ती कर दिया गया है. इधर हादसे के खबर से इलाके में शोक का माहौल है. फिलहाल सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें-


कार्यशैली पर उठे सवाल, विजयपुर में चुनाव आयोग का एक्शन, हटाए गए SDM उदयवीर सिंह सिकरवार