Bharatpur Bus Accident: राजस्थान के भरतपुर जिले के अटल बंद थाना क्षेत्र स्थित रोडवेज बस स्टैंड से निकलकर अलवर जा रही रोडवेज बस ने एक व्यक्ति को कुचल दिया है. घटना में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. व्यक्ति का सिर बस के पहिये से बुरी तरह कुचल गया. घटना से गुस्साए मृतक के परिजनों ने रोडवेज बस स्टैंड के बाहर जाम लगा दिया. सूचना पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने समझाकर लगभग 2 घंटे के बाद जाम को खुलवाया.
जानकारी के अनुसार मृतक मुश्ताक खान (58 साल) निवासी आनंद नगर कॉलोनी के बड़े बेटे बंटी ने बताया कि उनका परिवार एक मकान में किराए पर रहता है. बंटी पेंटिंग का काम करता है. उसके पिता मुश्ताक खान बस स्टैंड के बाहर आवाज लगाकर प्राइवेट बसों में सवारियां भरने का काम करते थे. आज सुबह 11 बजे मुस्ताक खान भरतपुर बस स्टैंड के बाहर सवारियों को इकट्ठा कर रहे थे. वह रोडवेज बस स्टैंड बाहर डिवाइडर पर खड़े थे.
इस दौरान एक अलवर डिपो की बस स्टैंड से निकली बस के ड्राइवर ने बस को कुम्हेर गेट की ओर जाने के लिए मोड़ा तभी मुस्ताक खान बस की चपेट में आ गए. बस का पहिया मुस्ताक खान के सिर पर चढ़ गया. उनका सिर बस के पहिए से बुरी तरह कुचल गया. वहां मौजूद कुछ लोगों ने हमें इस घटना के बारे में बताया. मृतक मुस्ताक खान के दो बेटे और एक बेटी है.
ड्राइवर बस फरार
बस का ड्राइवर बस को लेकर फरार हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बस अलवर डिपो की थी. जिसके बाद मृतक के परिजन और अन्य रिश्तेदार और पड़ोसी मौके पर पहुंचे और बस ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग को लेकर शव को सड़क से नहीं उठाने दिया जिसके कारण सड़क पर जाम लग गया. मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और लगभग दो घंटे के बाद परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने को राजी हुए.
क्या कहना है प्रशासनिक अधिकारी का
राहुल श्रीवास्तव (अंडर ट्रेनिंग IAS) ने बताया कि हीरादास बस स्टैंड पर एक व्यक्ति की रोडवेज बस द्वारा कुचलने से मौत हो गई है. मृतक के परिजन मुआवजे की मांग कर रहे थे. हमने कहा कि मृतक के सभी दस्तावेज जमा करें. जल्द से जल्द मृतक के परिजनों को सहायता राशि दी जाएगी. साथ ही शव के पोस्टमार्टम के लिए बोला है. जिससे यातायात प्रभावित न हो.
क्या कहना है पुलिस का
अटल बंद थाने के हेड कांस्टेबल मान सिंह ने बताया कि थाने पर सूचना मिली थी कि राजस्थान रोडवेज बस की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. तुरंत पुलिस का जाब्ता मौके पर पहुंचा. मौके पर इकट्ठे हुए लोगों से बस के बारे में पूछा तो उन्हें बस का नंबर नहीं पता था. उन्होंने बताया जिस बस ने व्यक्ति को कुचला है वह राजस्थान रोडवेज की बस थी. मृतक की शिनाख्त मुश्ताक निवासी आनंद नगर के रूप में हुई है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-
मध्य प्रदेश में अब इन 55 जगहों का नाम बदलने की मांग, उज्जैन की 3 पंचायतों का बदला गया नाम