Bharatpur Accident News: राजस्थान के भरतपुर जिले के हलैना थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर को लगभग 1 बजे जयपुर आगरा नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया. उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस ने आगे चल रहे ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. बस और ट्रक की टक्कर में मौके पर चार महिला यात्रियों की मौत हो गई जबकि एक दर्जन के करीब यात्री घायल हुए है. आठ घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है.भरतपुर में इलाज के लिए लाई गई घायल महिला की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है.
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस अलीगढ़ से अजमेर जा रही थी. बस के आगे एक ट्रक लकड़ियों से भरा चल रहा था. बस के आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दी जिससे बस ट्रक के पीछे टकरा गई. बस और ट्रक की टक्कर होने से चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में चिकित्सकों ने चार महिला यात्रियों को मृत घोषित कर दिया. गंभीर रूप से घायल 8 लोगों को जिला आरबीएम अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
घटना की जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव और पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा मौके पर पहुंचे और हादसे की जानकारी ली साथ ही अस्पताल पहुंचकर घायलों की जानकारी ली. जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक जिला आरबीएम अस्पताल भी पहुंचे जहां डॉक्टरों से घायलों की जानकारी ली. अस्पताल में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गौरव कपूर ने घायलों की स्थिति से अवगत कराया.
क्या कहना था घायल यात्री का ?
बस में सवार एक घायल यात्री ने बताया है कि बस के ड्राइवर की गलती है. हमारी बस पीछे से जा रही थी और सामने एक ट्रक जा रहा था. ट्रक की स्पीड कम बस की ज्यादा थी. ड्राइवर ने बस को ब्रेक लगाने की बजाय बस को उलटी साइड घुमा दिया और बस ट्रक से टकरा गई. बस लगभग पूरी भरी हुई थी. सभी लोग घायल हुए हैं. हम तो बस के लास्ट में बैठे हुए थे हमारा जब यह हाल है तो आगे वालों का क्या हुआ होगा.
जिला कलेक्टर ने बताया जिला कलेक्टर ने बताया है कि जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर रोड एक्सीडेंट हो गया है, जिसमें उत्तर प्रदेश की रोडवेज बस ट्रक में पीछे से टकरा गई है. बस की एक तरफ की साइड क्षतिग्रस्त हो गई है, जिसमें चार महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई है आठ लोग घायल हो गए हैं. घायलों का इलाज चल रहा है. घायलों में दो बच्चे भी है.
क्या कहना है पुलिस अधीक्षक का ?
पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया है कि दोपहर को लगभग 1 बजे जयपुर -आगरा नेशनल हाईवे पर हलैना थाना क्षेत्र के सरसैना के पास एक्सीडेंट हुआ है. ट्रक में पीछे से उत्तर प्रदेश रोडवेज बस ने टक्कर मार दी. प्रथम दृष्टया जो तथ्य सामने आये है उनसे प्रतीत होता है कि बस की ड्राइवर लापरवाही रही है बाकी अनुसंधान किया जा रहा हैय पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें: सरकारी कर्मचारियों के लिए राजस्थान सरकार जल्द लागू करेगी नई तबादला नीति, जानें क्या है खास?