Rajasthan Accident: ट्रक से टकराई निजी स्लीपर कोच बस, 2 लोगों की मौत, 5 घायल
भरतपुर के भुसावर में शुक्रवार को आगरा से जयपुर जा रही बस ट्रक से टकरा गई. जिसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 5 लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज जारी है और मृतकों का शव मोर्चेरी में रखवाया गया है.
Rajasthan Accident: राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) जिले के भुसावर थाना क्षेत्र के खेड़ली मोड़ (Kherli More) के पास शुक्रवार सुबह लगभग साढ़े 4 बजे आगरा से जयपुर जा रही निजी स्लीपर कोच (Sleeper Coach) की बस एक ट्रक से टकरा गई. जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और ड्राइवर-क्लीनर सहित 5 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए महुआ सरकारी अस्पताल (Government Hospital) में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे संख्या 21 आगरा-जयपुर स्थित खेड़ली मोड़ चौकी के पास सवारियों से भरी एक निजी स्लीपर कोच बस एक ट्रक से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में लगभग आधा दर्जन सवारियां घायल हो गईं जबकि 2 सवारियों की मौके पर ही मौत हो गई.
परिजनों को दी गई हादसे की सूचना
घटना की सूचना मिलते ही खेड़ली मोड़ चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को हाईवे सेफ्टी एंबुलेंस (Highway Safety Ambulance) की मदद से महवा के चिकित्सालय में भर्ती कराया जबकि मृतकों के शवों को भुसावर के सरकारी अस्पताल की मोर्चेरी मे रखवा दिये है. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी और परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने ट्रक और बस दोनों को कब्जे में ले लिया है l
क्या कहना है पुलिस का
भुसावर पुलिस थानाधिकारी मदन लाल मीणा (Madan Lal Meena) ने बताया है कि सुबह लगभग साढ़े 4 बजे भरतपुर से जयपुर की तरफ निजी स्लीपर कोच बस 40 से अधिक सवारियों को लेकर जयपुर की तरफ जा रही थी कि अचानक एक ट्रक रोड पर आ गया और बस चालक ने बस को बचाने के चक्कर मे बस ट्रक से टकराते हुए अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. घटना की सूचना मिलते ही खेडली मोड़ चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और उपस्थित लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला.
पोस्टमार्टम के बाद होगी कार्रवाई
करीब आधा दर्जन घायलों को चिकित्सालय में भर्ती कराया. वहीं दो मृतकों को पोस्टमार्टम कार्रवाई के लिए भुसावर मोर्चरी में रखवा दिया. मृतकों की शिनाख्त हो गई है. एक मृतक उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के छतरपुर गांव का गौतम पूत राजीव और दूसरा नोएडा के वैभव पुत्र संजीव था. मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा और कानूनी कार्यवाही की जाएगी.
ये भी पढ़ें: New Flights At JIAL: जयपुर से शुरू होने वाली हैं कई नए शहरों के लिए फ्लाइट्स, यहां देखें पूरी लिस्ट