Bharatpur News: अतिक्रमण की शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर युवक चढ़ा पानी टंकी पर, जानें क्या है मामला
Bharatpur Police: भरतपुर जिले में शहर की रीको रोड पर स्थित एक पानी की टंकी पर एक युवक चढ़ गया. युवक अपने घर के सामने अतिक्रमण को लेकर परेशान था.
Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले में शहर की रीको रोड पर स्थित एक पानी की टंकी पर एक युवक चढ़ गया. युवक अपने घर के सामने अतिक्रमण को लेकर परेशान था. युवक का कहना था कि उसने कई बार कलेक्टर और नगर निगम में शिकायत दी है लेकिन किसी अधिकारी ने कोई कार्रवाई नहीं की.
जिससे परेशान होकर वह पानी की टंकी पर चढ़ गया. मौके पर पहुंचे उप जिला कलेक्टर और पुलिस के अधिकारियों ने युवक को समझाकर नीचे उतारा.
नगर निगम में शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं
युवक का नाम ज्ञानेंद्र है और उसका घर सूरजमल नगर कॉलोनी में स्थित है. उसके घर के बगल में चंद्रभान नाम के व्यक्ति का घर है. ज्ञानेंद्र के दो भाई और हैं. घर का हिस्सा बांट होने के बाद ज्ञानेंद्र के हिस्से में चंद्रभान के बगल वाला हिस्सा आया. चंद्रभान ने घर के आगे करीब 10 फीट की सीढ़ियां और स्लोप लगा रखी हैं.
जिसकी वजह से ज्ञानेंद्र के घर में जाने का रास्ता रुक गया है. घर के रास्ते से अतिक्रमण को हटाने को लेकर ज्ञानेंद्र ने कलेक्टर आलोक रंजन से शिकायत की. साथ ही नगर निगम में भी कई बार शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसके बाद ज्ञानेंद्र प्रशासन के इस रवैये से परेशान होकर पानी की टंकी पर चढ़ गया.
प्रशासन ने समझाकर नीचे उतारा
युवक के पानी की टंकी पर चढ़ने की सूचना पर मथुरा गेट थाना पुलिस और उपजिला कलेक्टर देवेंद्र परमार मौके पर पहुंचे. दोनों ने युवक को काफी समझाया जिसके बाद युवक पानी की टंकी से उतरा. इसके बाद उपजिला कलेक्टर और पुलिस के अधिकारी ज्ञानेंद्र के घर गए और घर के सामने हो रहे अतिक्रमण को देखा. पुलिस ने पड़ोसी चंद्रभान के बेटे और ज्ञानेंद्र को थाने में बुलाया है. दोनों के बीच समस्या के समाधान की कोशिश की जा रही है.
क्या कहना है उपजिला कलेक्टर का
उपजिला कलेक्टर देवेंद्र परमार ने बताया कि जैसे ही उन्हें युवक के पानी की टंकी पर चढ़ने की सूचना मिली वे तुरन्त मौके पर पहुंचे और युवक से फोन पर बात की. युवक ने बताया कि पड़ोसियों ने कोई रास्ता अवरुद्ध कर रखा है समझाने के बाद अब निचे आ रहा है. उन्होंने कहा कि उसकी समस्या को देखेंगे साथ ही उन्होंने कहा कि युवक आज तक उनसे इस शिकायत को लेकर मिला ही नहीं है और ना ही कोई शिकायत उन तक आई है.
उन्होंने आगे कहा कि जब कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई की जाती है तो यह आया क्यों नहीं.
Kota News: नीट यूजी 2022 की परीक्षा आज, नकल रोकने के लिए केंद्रों पर प्रशासन ने किए कड़े इंतजाम