Protest Against Agnipath Scheme in Bharatpur: राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर (Bharatpur) जिले में शुक्रवार को 'अग्निपथ योजना' (Agnipath Yojana) के विरोध में सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे सैकड़ों युवाओं ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर जमकर हंगामा किया. यही नहीं प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने जयपुर-आगरा रेलवे लाइन (Jaipur-Agra Rail Line) पर बैठकर ट्रैक को जाम कर दिया. फिलहाल आगरा-जयपुर रेलवे रूट को बंद कर दिया गया है. इससे पहले सुबह में सैकड़ों युवा रेलवे स्टेशन पर एकत्रित हुए, जिन्हें पुलिस ने खदेड़ दिया था, लेकिन बाद में फिर युवा ट्रैक पर पहुंच गए और प्रदर्शन करने लगे. इसके बाद जयपुर-आगरा ट्रैक को बंद कर दिया गया.

 

इस दौरान रेलवे ट्रैक पर पुलिसकर्मियों और प्रदर्शन कर रहे युवाओं के बीच झड़प भी हो गई. इसी बीच प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया, जिसके जवाब में पुलिस ने भी प्रदर्शनकारियों पर जमकर पत्थर फेंके और आसूं गैस के गोले छोड़े. इसके अलावा रबड़ की गोलियां भी चलाई गईं. इस झड़प में कुछ पुलिसकर्मी पत्थर लगने से घायल हो गए हैं, जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों को पकड़ने के बाद जमकर लाठियां चलाई हैं.

 

प्रदर्शनकारी केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे. विरोध प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने कहा कि हम काफी समय से आर्मी में भर्ती होने की तैयारी कर रहे हैं. मगर जिस तरह से केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना शुरू की है, उससे देश के लाखों युवाओं का भविष्य खराब हो जाएगा. केंद्र सरकार का यह कदम युवाओं के लिए एक धोखा है. आज युवाओं को आर्मी में भर्ती होने के लिए सिर्फ 4 साल का समय दिया जाएगा, जबकि लोकसभा में बैठे नेताओं को 5 साल दिया जाता है. 

 

पुलिस ने क्या कहा?

 

भरतपुर सिटी सीओ सतीश वर्मा ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्व  रेलवे स्टेशन पर आ गए थे, जिन्होंने यहां रेलवे ट्रैक को जाम कर हंगामा किया है. इसमें कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. प्रदर्शनकारियों को भगा दिया गया है. फिलहाल स्टेशन पर अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया है.

 

ये भी पढ़ें-