Bharatpur News: राजस्थान में शीतलहर के चलते जिला कलेक्टर द्वारा स्कूलों की छुट्टियां 11 जनवरी तक बढ़ा दी गई थी. अब कड़कती धूप के कारण पारा में उछाल आया है और लोगों को सर्दी से राहत मिली है. सर्दी कम होने के साथ ही कल 12 जनवरी से बच्चों के स्कूल भी खुल जाएंगे. प्रशासन के द्वारा जिले के सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थान एक ही पारी में शुरू करने के निर्देश जारी किये गए. स्कूल सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चालू रहेंगे. 


गौरतलब है कि 27 दिसंबर से 5 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टियां दी गई थी. शीत लहर और कड़ाके की सर्दी को देखते हुए जिला कलेक्टर द्वारा 11 जनवरी तक स्कूल की छुट्टियां बढ़ा दी गई थी. दो दिन से निकल रही कड़कती धुप से तापमान में उछाल आया है. साथ ही सर्दी से भी राहत महसूस की जा रही है. इस वजह से जिला प्रशासन द्वारा कल 12 जनवरी से सरकारी और निजी सभी शिक्षण संस्थान सुबह 10 बजे से शाम को 4 बजे तक खुलेंगे. 


क्या कहना शिक्षा अधिकारी का?


जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) रामेश्वर दयाल बंसल ने बताया कि तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही सर्दी से राहत मिली है. इस वजह से प्रशासन के द्वारा स्कूलों की छुट्टियां आगे नहीं बढ़ाई गई है. कल 12 जनवरी से सरकारी और निजी शिक्षण संस्थान सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक खुलेंगे.


बता दें कि राजस्थान में सर्दी का सितम अब कुछ कम होता नजर आ रहा है. पिछले कुछ दिनों से राजस्थान के कुछ जिलों में अधिक ठंड दर्ज की गई. कई जिलों में पारा जमाव बिंदु के पास तक चला गया था. कई जिलों में तो बर्फ तक जम गई थी. मौसम विभाग के मुताबिक पिछले दो दिनों से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है. इसकी वजह से शीतलहर भी कम हो सकती है. तापमान धीरे-धीरे बढ़ने की उम्मीद है.  


Dholpur News: राजस्थान की सियासत में फिर हलचल, मंत्री अशोक चांदना के संबोधन में 'सचिन पायलट जिंदाबाद' के नारे