भीषण शीतलहर की चपेट में भरतपुर, आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी का ऐलान, कब रहेगा अवकाश?
Bharatpur Weather: भरतपुर में शीतलहर का प्रकोप जारी है. जिसको देखते हुए जिला कलेक्टर ने जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी के निर्देश दिए हैं. बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.
Bharatpur Anganwadi: राजस्थान के भरतपुर जिले में सर्दी का प्रकोप जारी है. मौसम विभाग ने भी बरसात और शीट लहर का अलर्ट जारी किया है, जिसको देखते हुए जिला कलेक्टर डॉ.अमित यादव ने जिले के आंगनवाड़ी केंद्रों की 7 जनवरी से 11 जनवरी तक छुट्टी के निर्देश दिए हैं.
गौरतलब है कि कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने भरतपुर जिले के कक्षा 1 से 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में 7 जनवरी से 9 जनवरी तक छुट्टी के निर्देश दिए थे.
जिला कलेक्टर डॉ.अमित यादव ने निर्देश देते हुए बताया कि भरतपुर जिले में शीतलहर का प्रकोप जारी है. जिसके कारण जिलेभर के आंगनबाड़ी केंद्रों पर आने वाले बच्चों के लिए 7 से 11 जनवरी तक अवकाश घोषित किया जाता है. इस दौरान सभी आंगनबाड़ी कर्मी अपने निर्धारित समय में केंद्रों पर उपस्थित रहेंगे. वह अपने रूटीन के काम करेंगे. अवकाश के दौरान 3 से 6 साल के बच्चों को पोषाहार टेक होम राशन के रूप में दिया जाएगा.
शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए कलेक्टर ने 5 जनवरी को 1 से 8वीं क्लास तक सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल की 7 से 9 जनवरी तक छुट्टी वे आदेश दिए थे. इस दौरान कलेक्टर ने साफ चेतावनी दी थी कि अगर कोई भी स्कूल प्रशासन इन आदेशों को नहीं मानता तो, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें: Rajasthan: सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर पर भजनलाल सरकार मेहरबान, 7 हजार फॉलोवर्स वालों को हर महीने मिलेंगे इतने रुपये